CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला स्तरीय एथेलेटिक्स स्पर्धा का आगाज़ 16 जुलाई से
अंडर 14,16,18 एवम 20 आयु वर्ग के बालक बालिका जिला स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन 16 एवं 17 जुलाई सुबह 7:00 बजे से बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में संपन्न किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के 14 ,16,18 और 20 वर्ष के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. स्पर्धा के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है जिसका लिंक दिए गए नंबरों 8889528989 , 9452491088 मे संपर्क करके अधिक जानकारी ले सकते है.
प्रतियोगिता हेतु एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की यूजर आईडी बनाना अनिवार्य है. इस प्रतियोगिता मे अंडर 14 बालक /बालिका के लिए 60 मी ,600 मी , हाई जंप , लॉन्ग जंप , गोला फेक और बॉल थ्रो है. अंडर 16 बालक /बालिका के लिए 80 मी हर्डल, हाई जंप, लॉन्ग जंप , गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक , हेमर थ्रो , 3000 मी (बालिका /पैदल चाल ) 5000 मी (बालक /पैदल चाल ) के इवेंट होंगे.
अंडर 18 बालक /बालिका के लिए 100 मी, 200मी, 400 मी , 800 मी ,1500 मी, 3000 मी , १०० मी हार्डल्स (बालिका ), 110 मी हार्डल्स (बालक ) , लॉन्ग जंप, हाई जंप , ट्रिपल जंप, गोला फेंक , तावा फेंक , भाला फेंक, हेमर थ्रो , मिडले रिले , 5000 मी पैदल चाल (बालिका ) , 10000 मी पैदल चाल ( बालक ) की प्रतियोगिता होगी.
अंडर 20 बालक /बालिका के लिए 100 मी , 200मी , 400 मी , 800 मी , 1500 मी , 3000 मी (बालिका ) , 5000 मी (बालक ), 10000 मी (बालक ) , 100 मी हर्डल (बालिका ) , 110 मी हर्डल (बालक), हाई जंप, लॉन्ग जंप , गोला फेंक , तावा फेंक , भाला फेंक , हेमर थ्रो , 10000 मी पैदल चाल के इवेंट होंगे.
इसमे चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग ले सकेंगे यह जानकारी कोषाध्यक्ष जिला एथ्लेटिक्स संघ हेमन्त सिंह परिहार ने दी I