CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK एल.आई.सी.की मंडल स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में हर्षवर्धन बने विनर
भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर की मंडल स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन ११ जुलाई को सप्रे शाला बैडमिंटन हाल, रायपुर में किया गया. प्रतियोगिता के सम्बन्ध में एलआईसी के क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर के सचिव गजेंद्र पटेल ने जानकारी दी कि पुरुष वर्ग में सी.ए.बी. रायपुर के हर्षवर्धन शर्मा विजेता बने.
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक ठाकुर थे एवं इस अवसर पर प्रबंधक (कार्मिक) एन. वेंकटेश, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन महासचिव सुरेंद्र शर्मा, सी.जेड.आई.ई.ए. के सह सचिव व्ही.एस. बघेल, प्रथम श्रेणी अधिकारी एसोसिएसन महासचिव एच.के. गणपाल उपस्थित थे. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रायपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनुराग दीक्षित थे.
पुरुष वर्ग के फायनल में सी.ए.बी. रायपुर के हर्षवर्धन शर्मा ने मंडल कार्यालय रायपुर के ओम प्रकाश पौनिकर को २-० से हराकर विजेता बने. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी का चयन 04 से 05 अगस्त तक भोपाल में आयोजित होने वाली “मध्य क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता” के लिए किया गया है, जिसमे सम्पूर्ण मध्य क्षेत्र (म.प्र. एवं छ.ग.) के 08 मंडल कार्यालय के पुरुष एवं महिला विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे.
मध्य क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त खिलाड़ी एलआईसी की अखिल भारतीय बैडमिंटन स्पर्धा में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगें. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती कविता दीक्षित, विजय तिरपुडे एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने दी.