CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK निशुल्क नियमित योग प्रशिक्षण केंद्र जल्द शुरू होगा गौरेला मे ,योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की घोसणा
छत्तीसगढ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सदस्य रविन्द्र सिंह आज गौरेला पेन्ङा मरवाही जिला के प्रथम दौरे मे पहुंचे. दौरे में योग संस्था से जुड़े योगी साथीयो के साथ ही साथ मास्टर ट्रेनर, योगाचार्य, व प्रशिक्षकगणो को सम्बोधन के साथ ही छत्तीसगढ के प्रथम त्यौहार हरेली मे निशुल्क नियमित योग प्रशिक्षण केंद्र गौरेला मे शुभारंभ करने की घोषणा किये।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मंशा अनुसार आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा व सदस्य रविन्द्र सिंह लगातार प्रदेश मे दौरा कर योग का प्रचार प्रसार करने के साथ ही साथ नियमित योग अभ्यास केन्द्र भी शुरू कर रहे।
आज कार्यक्रम को अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा विधायक के के ध्रुव छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष अमोल पाठक ने संबोधित किया। इसके बाद योग से जुड़े योग साथियो से रुबरु हुये.
योग कार्यक्रम में उपस्थित हुए योगाचार्य
योग के इस कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से अशोक शर्मा, बृजलाल राठौर, बी एल यादव , नरेंद्र चन्द्र शिखधर, भरत राजपुत, प्रगश अग्रवाल, शेखर जाटव , घनश्याम ठाकुर , हर्ष गोयल, मनीष दुबे, लक्ष्मण राजपुत , श्रीकांत मिश्रा, दिपक सिह , बंसत लाल, कमल राठौर, सुभाष मित्तल, कमल कांत शुक्ला, रवि राय , यश शर्मा , मनोज साहु, हिमाशु केशरवानी, बीके शारदा, ममता सिंह ,चन्द्रशेखर जारव, रियास सोनी, धिरज दिवेदी, नरेंद्र निर्मलकर, रामकुमार दुबे, निरज पाण्ङेय, प्रशांत गौतम, ओम प्रकाश चौधरी, योगेश पाण्ङेय, लता कश्यप, एवं समाज कल्याण अधिकारी मिश्रा जी सहीत सैकड़ो के संख्या मे योगाचार्य उपस्थित थे।