CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK बीयू की सॉफ्टबेसबॉल टीम ने क्वार्टर फाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबलों में गंवाया मैच
आल इडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबेसबॉल प्रतियोगिता मे 7 से 9 जुलाई तक सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू राजस्थान मे आयोजित प्रतियोगिता मे अटल बिहारी वाजपेयी युनिवर्सिटी की महिला पुरुष दोनो टीमों ने हिस्सा लिया.
पुरुष वर्ग ने पहले मैच में कलिकट यूनिवर्सिटी से राहुल सिंह ठाकुर के अच्छे खेल का प्रदर्शन कर टीम के लिए रन बनाया. टीम ने मैच को 07 -09 से गंवाया.
दूसरा मैच शिक्षा अनुसन्धान युनिवर्सिटी ओड़िशा से रहा जिसमे बीयू के शत्रुघ्न वर्मा ,पंकज बरेठ ,सुमेर पात्रे ने मैच मे शुरुआत से ही बढ़त बनाय रखा और टीम के लिए 27 रन बनाया. विपक्षी टीम 14 रन ही बना सकी. इस मैच को अटल विहारी वाजपेयी की पुरुष टीम ने मैच जीत लिया. तीसरा मैच अलीगढ यूनिवर्सिटी से रहा जिसमे जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम ने मैच को बड़े आराम से 34 – 12 से जीत कर क्वाटर फाइनल मे जगह बनाए.
क्वार्टर फाइनल मुकाबला होम टीम सिंघानिया यूनिवर्सिटी से रहा यह मैच बहुत ही रोमांच भरा रहा जिसमे 2 टॉप तक बीयू की टीम ने मैच मे लीड करती रही, लेकिन लास्ट मे मीस फील्डिंग से सिंघानिआ युनिवर्सिटी के प्लेयर ने मैच मे ज्यादा स्कोर बनाये और मैच को अपने नाम किया. मैच का स्कोर 18 – २० रहा जिससे क्वार्टर फाइनल मैच में बीयू की पुरुष टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बीयू के महिला टीम ने भी तय किया क्वार्टर फाइनल तक का सफर
महिला वर्ग मे टीम का पहला मैच भी कलिकट यूनिवर्सिटी से रहा. कलिकट यूनिवर्सिटी ने २२ रन बनाया लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की महिला टीम ने 20 रन ही बना सकी. दूसरा मैच शिक्षा अनुसन्धान यूनिवर्सिटी ओड़िशा से रहा जिसमे टीम के अंजलि ,कविता ,प्रतिमा ने अच्छे प्रदर्शन से मैच को जितवाने मे अहम भूमिका निभाई इस मैच को अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की महिला टीम ने 32 – 16 से जीता.
क्वाटर फाइनल मे महिला टीम ने जगह बनाते हुए मेज़बान टीम सिंघानिया यूनिवर्सिटी से रहा जिसमे कविता, अंजली, वैशाली ,दीपिका का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन सिंघानिया यूनिवर्सिटी के महिला टीम ने होम ग्राउंड मे ताबड़तोड़ खेला और मैच में अटल बिहारी युनिवर्सिटी के महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा. ओवरऑल इस प्रतियोगिता मे कविता के खेल का प्रदर्शन देख उसे इस प्रतियोगिता का वीमेन ऑफ द टूर्नामनेट का ख़िताब मिला।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन को कुलपति ने सराहा
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सरहाते हुए अटल बिहारी वाजपायी युनिवर्सिटी के कुलपति ने हौसला बढ़ाया और खेल को निरंतर खेलते रहने को कहा. सुमित्रा तिवारी, डॉ अजय सिंह ,डॉ बसंत अंचल ,डॉ अजय यादव ने भी टीम को निराश ना होते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयारी चालू रखने को कहा. यह सभी जानकारी टीम के कोच अख्तर खान ने दिया।