CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
हॉली क्रॉस स्कुल का अलंकरण समारोह में हुआ स्कुल कैबिनेट का गठन
हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाल खदान बिलासपुर में आज अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के होनहार बच्चों को विभिन्न अलग-अलग पदों से उनकी जवाबदारियां सौंपी गई।
विद्यालय के कैबिनेट की गठन में स्कूल के सभी का सहयोग रहा । इन सभी बच्चों को कैबिनेट में उच्च पदों पर चयन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यालय सभी स्तरों पर सही रूपों में संचालित हो सकें एवं उनको दी हुई अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का सुनहरा अवसर मिल सके।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एस.पी. चौहान शा.उ. मा. विद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी, स्कूल की प्राचार्य डॉ सिस्टर क्लेरिटा डिमेलो, उप प्राचार्य सिस्टर मधु ,सिस्टर लूसी एवं सिस्टर अजेया थी।
कैबिनेट के सदस्यों को बैच एवं स्लेस देकर किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथियों द्वारा सभी पदस्थ कैबिनेट के सदस्यों को बैच एवं स्लेस देकर उनके पदों से सम्मानित किया गया। सभी हाउस के लीडरों एवं बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया. अंत में राष्ट्रगान द्वारा आज के आयोजन का समापन हुआ।
हॉली क्रॉस स्कुल में जारी है एडमिशन
विद्यालय में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के सभी बच्चों की भर्ती प्रक्रिया (एडमिशन) शुरू है. विद्यार्थी इस संस्था में अपना एडमिशन करवाना चाहते हैं तो एक बार विद्यालय प्रांगण में जरूर आएं। 11वीं कक्षा के सभी भाग कला, वाणिज्य, गणित ,विज्ञान विषय है विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार विषय पर अध्यन्न कर सकते हैं । संस्था सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।