CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय स्तर के अंपायर एवं स्कोरर तैयार करने क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन
क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु चार दिवसीय अंपायर और स्कोरर के ज्ञान के लिए कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन 16 जुलाई से 19 जुलाई तक किया जा रहा है.
उपरोक्त कार्यशाला में सीएससीएस तथा बीसीसीआई से अधिकृत फैकल्टीज के द्वारा जानकारी दी जाएगी. जिसके लिए क्रिकेट में रूचि रखने वाले पूर्व खिलाड़ियों व्यक्तियों इत्यादि जोकि न्यूनतम दसवीं कक्षा पास की योग्यता रखते हो से आवेदन मंगवाया जा रहा है जिसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 जुलाई रखी गई है.
फार्म क्रिकेट संघ बिलासपुर के कार्यालय सरजू बगीचा से कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है अथवा मोबाइल नंबर से संपर्क करके भी लिया जा सकता है. महेश मिश्रा 7415798292, सोनल वैष्णव 9981027543.
ज्ञात हो कि उपरोक्त कार्यशाला का आयोजन क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा पहली बार कराया जा रहा है. चयनित अभ्यर्थियों को क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा आयोजित ऑफिशियल मैचों में अंपायरिंग और स्कोरिंग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा साथ ही साथ अगर वे अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो उन्हें राज्य के मैचों में तथा बीसीसीआई के द्वारा आयोजित मैचों में भी अंपायरिंग एवं स्कोरिंग करने हेतु भेजा जाएगा.
क्रिकेट संघ बिलासपुर का यह आयोजन क्रिकेट के प्रचार प्रसार में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है. कार्यशाला का अयोजन निशुल्क किया जा रहा है जिसमे प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दी गई है ।