CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में सेंट ज़ेवियर के क्षात्रा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
एवरेस्ट योगा इंस्टीट्यूट लुधियाना द्वारा आयोजित सेकंड अंतरराष्ट्रीय योगा महोत्सव में सेंट जेवियर हाई स्कूल बिलासपुर की छात्रा अर्पिता दत्ता को प्रशस्ति पत्र मिला.
इससे पूर्व अर्पिता दत्ता ने ऑनलाइन योगासन चैंपियनशिप २०२१ में चौथा स्थान, तथा प्रथम राष्ट्रीय योग ओलंपिक गेम्स ऑफ इंडिया 2021 मैं तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाई है.
सेंट जेवियर्स चैन ऑफ स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है कि अर्पिता दत्ता ने अन्य अवसरों में भी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया. अर्पिता आगे भविष्य में भी विश्व पटल पर योगासन के माध्यम से खुद का और विद्यालय का नाम रौशन करना चाहती है l
सेंट जेवियर्स चैन ऑफ़ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर सेंट जेवियर्स चैन ऑफ़ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर जी एस पटनायक ने अर्पिता दत्ता को हार्दिक बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अर्पिता दत्ता विद्यालय की गौरव एवं शान है l संस्था की प्राचार्य श्रीमती सुप्रिया एपी ने अर्पिता दत्ता को इस उपलब्धि पर पुष्प गुचछ प्रदान कर सम्मानित किया एवं हार्दिक बधाई दी.
इस अवसर पर उप प्राचार्य सुश्री शाइस्ता बेगम, प्रधान अध्यापिका श्रीमती रंजना बहादुर , खेल शिक्षक आनंद सिंह , राम प्रताप सिंह , कृति बास दास आदि उपस्थित थे. वर्तमान में अर्पिता दत्ता कोलकाता में प्रशिक्षण ले रही है l