CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK BREAKING NEWS राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 4 अगस्त से होगा शुरू, संचालनालय द्वारा खेल कलेण्डर जारी
२२ वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का कैलेण्डर आज लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी कर दिया गया. आज जारी कैलेंडर को सभी सयुंक्त संचालक शिक्षा विभाग को आवशयक कार्यवाही के लिए भेजा गया है. ज्ञात हो की निर्धारित खेल कैलेंडर के अनुसार संभाग की टीम का गठन होगा.
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के १५ दिन पहले संभाग स्तरीय सभी प्रतियोगिताओ को संपन्न करना होगा. सभी खिलाड़ियों के पात्रता प्रमाण पत्र के आधार पर राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने से पूर्व खिलाड़ियों के नाम की एंट्री स्कूल स्पोर्ट्स पोर्टल में करना होगा.
निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का किया जायेगा पालन
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु शासन द्वारा शामिल खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ के लिए निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल को पालन करने को कहा गया है. जिनमे खिलाड़ियों का नियमित स्वस्थ जांच, थर्मल स्कैनिंग, पाजिटिविटी जहां कम हो वही आवासीय एवं खेल मैदान को सुनिश्चित करने कहा गया है. इसके अतिरिक्त पौष्टिक भोजन, हैंड वाश और सैनिटाइज़र, मास्क आदि की उपुक्त व्यवस्था को आदेश में उल्लेखित किया गया है. सभी कोच और मैनेजर को इस सम्बन्ध में नियमो को पालन करने के निर्देश दिए गए है.
राज्य स्तरीय स्कुल गेम्स में कुल ३३४५ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
राज्य स्तरीय स्कुल गेम्स में इस बार कुल ३३४५ खिलाड़ी अलग अलग खेलो में हिस्सा लेंगे. संभाग स्तर पर १६७२५ खिलाड़ी इस खेल स्पर्धा से जुड़ेंगे. सभी खिलाड़ियों के आयु की गणना ३१ दिसंबर २०२२ के आधार पर तय किया जायेगा.
राज्य स्तरीय स्पर्धा ४ अगस्त से जगदलपुर में सुब्रोतो मुख़र्जी फुटबॉल प्रतियोगिता से शुरू होगा. १६ नवंबर को प्रतियोगिता का समापन रायगढ़ में होगा. विभाग द्वारा सभी खेलो की तिथिवार विस्तृत सूचि जारी कर दिया गया है.