CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK आल इडिया विश्वविद्यालय सॉफ्टबेसबॉल प्रतियोगिता के लिए बीयू की टीम रवाना
3 जुलाई को छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान मे महाविद्यालय स्तरीय सॉफ्टबेसबॉल महिला /पुरुष चयन ट्रायल आयोजित किया गया. आयोजित ट्रायल के आधार पर अटल बिहारी विश्वाविद्यालय की टीम का चयन किया गया. बीयू की टीम सिंघानिया यूनिवर्सिटी, झुंझुनू राजस्थान मे 7 से 9 जुलाई तक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
महिला टीम मे अंजलि खलखो ,कविता शर्मा , दीपिका ,प्रतिमा ,निधि, भारती ,सृस्टि ,अदिति, वैशाली ,रिया ,हेमिन, रीना, रौशनी, प्रतिमा तिग्गा चयनित खिलाड़ियों के नाम शामिल है.
पुरुष टीम मे राहुल, सतुघ्न वर्मा, अतुल पात्रे ,पंकज बारेठ ,आदित्य ,शिवम् , रूपांशु ,सुभांशु ,हर्ष ,सुमेर ,आयुष ,सिद्धांत ,रूपेंद्र, अभिषेक के नाम शामिल है. टीम के कोच अख्तर खान ,संदीप गहिरे ,बैजनाथ रजक ,तरन्नुम खान है.
कुलपति ने प्रेषित किये शुभकामनाये
इस अवसर पर डॉ अजय सिंह ,डॉ बसंत अंचल ,डॉ अजय यादव, विश्वविद्यालय के फिजिकल विभाग के डायरेक्टर सौमित्र तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुए टीम को यूनिवर्सिटी के लिए मैडल लाने की उम्मीद जताते हुए शुभकामनाये दिए.
आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबेसबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम आज बिलासपुर से सुबह रवाना हुई. उक्त जानकारी कोच अख्तर खान द्वारा दिया गया.