CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK एल.आई.सी. की मंडल स्तरीय टीटी स्पर्धा संपन्न
भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल की मंडल स्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन ४ जुलाई को पंडरी स्थित मंडल कार्यालय, रायपुर में किया गया.
स्पर्धा के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक ठाकुर थे एवं इस अवसर पर प्रबंधक (कार्मिक) एन. वेंकटेश, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन महासचिव सुरेंद्र शर्मा, प्रथम श्रेणी अधिकारी एसोसिएसन महासचिव एच.के. गणपाल उपस्थित थे. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर सुश्री गीता पंडित थी.
स्पर्धा के पुरुष और महिला वर्ग में विनय और साक्षी धनविजय रही विजेता
प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर के सचिव गजेंद्र पटेल ने जानकारी दिया कि, पुरुष वर्ग के फायनल में मंडल कार्यालय रायपुर के विनय बैसवाड़े ने भिलाई-2 के केशव खण्डेलवाल को 4-0 से हराकर विजेता बने प्रतियोगिता के परिणाम में
पुरुष वर्ग :
पहला विनय बैसवाड़े (मंडल कार्यालय रायपुर), दूसरा केशव खण्डेलवाल (भिलाई-२), तीसरा एस.पी. चंद्राकर (रायपुर-1).
महिला वर्ग :
प्रथम – कु. साक्षी धनविजय (रायपुर-१ )
विजेता खिलाड़ी आगामी मध्य क्षेत्रीय टीटी स्पर्धा में रायपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे
प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियो का चयन 04 से 05 अगस्त तक भोपाल में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप के लिए किया गया है. उक्त स्पर्धा में मध्य क्षेत्र के 08 मंडल कार्यालय के पुरुष एवं महिला विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे. मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त खिलाड़ी भारतीय जीवन बीमा निगम की अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगें.
कार्यक्रम का संचालन टी.के. मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर के सचिव गजेंद्र पटेल ने दिया, इस अवसर पर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य यशवंत शर्मा, पूर्व स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्य शिशिर गुप्ता, विजय तिरपुडे, मोहन साहू आदि उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीडा एवं मनोरंजन समिति रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने दी.