CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL
KHELNEWZ RAIPUR DESK शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा
तमिलनाडु के महाबलीपुरम में होने वाले शतरंज ओलंपियाड को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य में अपार उत्साह दिख रहा है। हाल ही में शतरंज ओलंपियाड विजिट को लेकर राजनांदगांव में प्रदेश स्तर पर एक विशेष टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें बालक व बालिका वर्ग से 3-3 खिलाडियों का चयन ओलंपियाड विजिट के लिए किया गया है।
सभी चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्ग दर्शन में 28 जुलाई को ओलंपियाड के उदघाटन अवसर पर चेन्नई के महाबलीपुरम रवाना होंगे।
भारतीय इतिहास में यह गौरवशाली क्षण है तथा आजादी के बाद पहला अवसर है कि शतरंज को हिंदुस्तान में प्राथमिकता मिली। हालांकि शतरंज भारतीय खेल है किंतु अब तक ओलंपियाड जैसे बड़े खेल विदेशी धरती में ही आयोजित किये जाते रहे हैं।
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के प्रयास से मेज़बानी का गौरव हासिल हुआ
विश्व शतरंज महासंघ के गठन के बाद 98 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर व सचिव भरत सिंह चौहान के प्रयास से इस आयोजन को भारतीय धरती पर लाने में कामयाबी मिली हैं।
छत्तीसगढ़ में चेस ओलंपियाड के आयोजन को लेकर मशाल रिले 16 जुलाई को साइंस सेंटर रायपुर आ रहा है। यह मशाल रिले देश के 75 प्रमुख शहरों से गुजरता हुआ 28 तारीख को महाबलीपुरम पहुँचेगा।
ज्ञात हो कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए 75 बड़े शहरों को मशाल रिले के लिए चुना गया है, जहां से ये मशाल रिले गुजरकर 28 जुलाई को अपने गंतव्य स्थल महाबलीपुरम पहुँचेगा।
मशाल रैली की अगुआई इनके द्वारा होगा
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ,अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया एवं महासचिव विनोद राठी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस मशाल रिले की शुरुआत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में विश्वनाथन आनंद को सौंपकर की थी।
इसी कड़ी में भारत भ्रमण पर ओलम्पियाड की घोषणा तथा शांति व दोस्ती का पैगाम पहुंचाने निकला ये मशाल रिले 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुँचेगा। इस रिले की अगुवाई छत्तीसगढ़ शासन , खेल एवं युवा कल्याण ,छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोशिएशन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ मिलकर करेंगे।
ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से 20 खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे
मशाल रिले में देश के प्रसिद्ध ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
इस शतरंज ओलंपियाड को लेकर एक विशेष शतरंज स्पर्धा का आयोजन अंडर-15 आयु समूह के खिलाडियों के लिए किया जा रहा है जिसमें अधिकतम१०० खिलाड़ियों को ब्लिट्ज/ रैपिड स्पर्धा में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
ब्लिट्ज़/ रैपिड टूर्नामेंट का होगा आयोजन
राजनांदगांव मेंआयोजित ओलंपियाड विजिट हेतु टूर्नामेंट के मेरिट बेसेस के आधार पर २० खिलाड़ियोंका चयन साइमल टेनियस के लिए किया जाएगा । ज्ञात हो कि साइमल टेनियस खेलने वाले खिलाड़ियों को ब्लिट्ज/ रैपिड टूर्नामेंट में प्रवेश की पात्रता नही रहेगी।
ब्लिट्ज/रैपिड टूर्नामेंट हेतु समय सुबह 9 :00 बजे से 11 बजे तक तथा साइमल टेनियस के लिए 10 से 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने तथा सफल बनाने हेतु समस्त जिला इकाइयों से दो-दो प्रतिनिधयों को आमंत्रित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडोटोरियम में किया जाएगा । स्पर्धा के विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभगियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे व महिमा लड्ढा से संपर्क कर प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि जमा कर सकते है।
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 जुलाई शाम 4 बजे निर्धारित है किंतु 100 खिलाड़ियों की प्रविष्टि पहले हो जाती है तो प्रवेश की प्रक्रिया पहले ही बंद कर दी जाएगी।
संपर्क इनसे किया जा सकता है.
1. हेमन्त खुटे (मो.9926274195)
2.महिमा लड्ढा (मो.9407909998 )