CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK सीएससीएस द्वारा अलग अलग ऐज कैटेगरी में ट्रायल हुआ संपन्न
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आज विमेंस ट्रायल का अलग अलग ऐज कैटेगरी में आयोजन किया गया. रायपुर स्थित मैदान में सुबह 9 बजे से यह आयोजन किया गया. आज के ट्रायल में अंडर १६, १९, २३ और सीनियर कैटेगरी में ट्रायल संपन्न हुआ.
आज रायपुर बिलासपुर, जांजगीर चाम्पा , कवर्धा, सरगुजा, कोरिया, कोरबा और रायगढ़ के कुल 141 खिलाड़ी आज के ट्रायल के हिस्सा बने. ऐज कैटेगरी के अनुसार अंडर १६ में ४५, अंडर १९ में ४०, शेष अंडर २३ और सीनियर में क्रमश ३६ और २० खिलाड़ी सम्मलित हुए. ज्ञात हो की ३ जुलाई को बाकी के जिलों का ट्रायल लिया जा चूका है.