CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय रीजनल लेवल अंडर-17 सुब्रतो फुटबॉल मैच का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन
केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में 1 और 2 जुलाई को दो दिन रीजनल लेबल अंडर 17 बालक सुब्रतो कप फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
1 जुलाई को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के फुटबॉल मैदान में डॉ सीडी अगाशे विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला के मुख्य आतिथ्य एवं विनोद कुमार उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रतियोगिता शुरु हुआ. इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय बचेली, बी एम वाय भिलाई, चिरिमिरी, डोंगरगढ़, जांजगीर, कुसमुंडा और क्र 2 रायपुर की टीमें शामिल थी.
प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज के मार्गदर्शन एवं स्पोर्ट्स टीचर संजय बिसेन के नेतृत्व में मैच सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. आर के असनानी प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय कवर्धा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. मैच में कांटे की टक्कर देते हुए चिरिमिरी की टीम प्रथम स्थान, बचेली को दूसरा स्थान एवं डोंगरगढ़ की टीम तृतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही. ऑफिसियल के रूप में प्रीतम यादव, दीपक साहू तथा पुरुषोत्तम साहू उपस्थित थे |