CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को श्री गुजराती स्कूल ने किया सम्मानित
राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप जो कि देवास में १६ से 22 जून में हुआ था. जिसमे छत्तीसगढ़ को ओवरऑल चैंपियन बनाने में रायपुर जिले के १८ खिलाड़ियो ने योगदान दिया था.
उल्लेखनीय है कि राज्य ने 18 स्वर्ण, 25 रजत & 18 काँस्य पदक सहित कुल 61 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनी थी. जिसमें रायपुर के खिलाड़ियों ने 06 स्वर्ण, 06 रजत और 06 काँस्य सहित कुल 18 पदक जीतकर राज्य को ओवरऑल चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
12 खिलाड़ियों को प्रबन्ध समिति द्वारा ₹36000 की राशि प्रोत्साहन के रूप में वितरित
आज श्री गुजराती शिक्षण संघ के अध्यक्ष नारायण भाई पटेल के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने रायपुर जिले के समस्त 23 प्रतिभागियों का सम्मान किया और श्री गुजराती स्कूल के 12 खिलाड़ियों (07 हिन्दी माध्यम, 05 अंग्रेजी माध्यम) को ₹36000 (छत्तीस हज़ार रुपए मात्र) की प्रोत्साहन राशि वितरित किया गया.
संस्था के अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल ने खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की. वहीं सचिव तुलसीदास पटेल ने संस्था द्वारा सभी खेल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की नीति का खुलासा करते हुए कहा कि खेल के साथ साथ अध्ययन में भी आप सभी खिलाड़ियों को आगे रहना चाहिए। खेल में भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी मिलने से खिलाड़ियों का भी भविष्य अच्छा होता जा रहा है।
इस अवसर पर श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव तुलसीदास पटेल, अशोक भाई पटेल, कोषाध्यक्ष जयन्त भाई टांक, सहसचिव विट्ठलदास पटेल, जयेश भाई पिथालिया, सदस्य गण हेमंत गोहिल, प्रवीण पटेल, दिनेश पटेल, श्री गुजराती स्कूल हिन्दी माध्यम के प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक प्रकाश पटेल, रजिस्ट्रार अशोक जाचक, प्रशासक वी के मिश्रा, शाला की कोच कु टिकेश्वरी साहू, आदि शक्ति नारी उन्नयन संस्था की अध्यक्ष सुश्री अंजना वर्मा, कोच, रेफ़री अमन यादव, विशाल हियाल, शुभम मालवीय आदि समस्त खिलाड़ीगण उपस्थित थे।