CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHILAI DESK जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का बिलासपुर बना चैंपियन टीम
छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के द्वारा आयोजित 12 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग की स्पर्धा आज संपन्न हुआ.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रशांत वशिष्ठ प्राचार्य डीपीएस भिलाई, गोपाल खंडेलवाल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तैराकी संघ, बशीर अहमद खान कोषाध्यक्ष ऑल इंडिया फेंसिंग एसोसिएशन, गुरजीत सिंह डीएसपी ट्राफिक, सहीराम जाखड़ महासचिव छत्तीसगढ़ तैराकी संघ उपस्थित थे.
सभी अतिथियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह संपन्न हुआ. चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रहे बिलासपुर कारपोरेशन तैराकी संघ, दूसरे स्थान पर रहे रायपुर जिला एवं तीसरे स्थान पर रहे कोरबा जिला. सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया. बिलासपुर कारपोरेशन तैराकी संघ सभी को पछाड़ते हुए चैंपियन टीम बनी.
बिलासपुर जिला तैराकी संघ के तैराक यश तिवारी ने 50/100/200 बैक स्टौक एंव 50 मी फ्री स्टाईल गोल्ड मेडल व 50 मी बटरफ्लाई में काष्य पदक प्राप्त कर रिकॉर्ड सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. अन्य खिलाड़ियों में अजिंक्य बिलासपुर, अयान bilaspur, भूमि गुप्ता korba, भूमि ओझा दुर्ग, पार्थ श्रीवास्तव कोरबा आदि खिलाड़ियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.