CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHILAI DESK जूनियर राज्य स्तरीय स्पर्धा कल से भिलाई में
१२ वी जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता बॉयज़ एवं गर्ल्स कैटेगरी में कल से शुरू हो रहा है. दो दिवसीय यह स्पर्धा छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के तत्वाधान में आयोजित होगा. चैंपियनशिप दो चरणों ग्रुप १ और ग्रुप २ में बांटकर खेला जायेगा.
स्पर्धा भिलाई स्थित डीपीएस स्कुल के स्विमिंग पुल में खेला जायेगा. कल ग्रुप २ में १२ से १४ वर्ष के खिलाड़ियों के बीच स्पर्धा होगा. ३ जुलाई को ग्रुप १ में शामिल १५ से १७ वर्ष के खिलाड़ी खेलेंगे. स्टेट लेवल पर उत्कृष्ट खिलाड़ी आगामी नेशनल के स्पर्धा में १६ से २० जुलाई के बीच भुवनेश्वर में हिस्सा लेंगे.
स्टेट की स्पर्धा के लिए संघ द्वारा सभी जिला इकाइयों के माध्यम से ट्रायल कराये गए थे उसमे चयनित खिलाड़ी स्टेट में कल प्रतिस्पर्धा में उतरेंगे. स्पर्धा में कुल १२५ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. बॉयज़ और गर्ल्स दोनों वर्ग को मिलाकर क्रमश १०- १० खिलाड़ी आगामी नेशनल में खेलेंगे. यह जानकारी छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के सचिव एसआर जाखड़ द्वारा दिया गया.