CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK अंडर 19, सीनियर, और वेटेरन चैंपियनशिप आगामी 1 जुलाई से
जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आगामी १ से ३ जुलाई तक अंडर १९ और सीनियर्स के चैंपियनशिप आयोजित किया गया है. बिलासपुर के रेलवे स्थित सेकरसा बैडमिंटन कोर्ट में यह स्पर्धा खेला जायेगा. ओपन के इस टूर्नामेंट में परफॉरमेंस के आधार पर चयनित खिलाड़ी स्टेट टीम के लिए पार्टिसिपेट करेंगे.
स्पर्धा में अंडर १९ बॉयज और गर्ल्स, सीनियर एवं वेटेरन वर्ग के खिलाड़ी क्रमश सिंगल, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में खेल सकते है. बिलासपुर बैडमिंटन संघ के सचिव एमएल चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया की स्पर्धा में बड़ी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसके लिए तैयारियों को संघ ने पूरा कर लिया है.
उद्घाटन पर अखिल भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव का जिला संघ करेगा विशेष सम्मान
चैंपियनशिप के उद्घाटन पर विशेष रूप से आमंत्रित बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव संजय मिश्रा इस अवसर पर उपस्थित होंगे. ज्ञात हो की श्री मिश्रा अव्वल दर्जे के बेहतरीन कोच है, आज उनसे सीखे खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे है. जिला संघ द्वारा अध्यक्ष अरविन्द गोयल के नेतृत्व में श्री मिश्रा की उपलब्धियों का एवं राष्ट्रिय महासचिव बनने पर विशेष सम्मान समारोह रखा गया है. अन्य विशिस्ट तिथियों में संजय भंसाली, जिला बैडमिंटन के संरक्षक अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, एवं नवीन सिंह होंगे.
चैंपियनशिप १ जुलाई को ११ बजे उद्घाटन समारोह के बाद शुरू होगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीके तालुकदार, संजय डे, मनोज, कमल रॉय आदि सदस्य सम्मिलित है.