CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK बिलासपुर वूमेंस ट्रायल 30 जून को खेल परिसर सरकंडा में
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा वूमेंस ट्रायल लिया जा रहा है जिसमे अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 और सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा। प्रक्रिया के तहत क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा भी वूमेंस ट्रायल लिया जा रहा है, जो बिलासपुर के खेल परिसर सरकंडा में 30 जून को सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है।
बीसीसीआई द्वारा जारी हुआ कट ऑफ डेट
बीसीसीआई द्वारा 2022 २३ के लिए कट ऑफ डेट में अंडर 16 के लिए 1 सितम्बर 2006, अंडर 19 के लिए 1 सितंबर 2003, और अंडर 23 के लिए 1 सितम्बर 1999 है। जो लड़कियां जिस ग्रुप की है वह उसी ग्रुप में ट्रायल देंगी
जरूरी दस्तावेज ट्रायल में लाना अनिवार्य होगा
महिला खिलाड़ियों को ट्रायल के दिन मैदान में ही फॉर्म भरना होगा जिसके लिए स्कूल के अंतिम 6 वर्ष के मार्कशीट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य रुप से अपने साथ लाना होगा। यह सभी दस्तावेज़ नही लाने पर ट्रायल देने नही दिया जायेगा। सभी खिलाड़ियों को कलर वेषभूषा में आना होगा और स्वयं का कीट लाना है।
परफॉरमेंस के आधार पर स्टेट ट्रायल के लिए सूची होगा तैयार
ट्रायल के बाद सभी ग्रूप से 15-15 खिलाड़ियों की सूची स्टेट ट्रायल के लिए भेजा जायेगा। छत्तीसगढ स्टेट ट्रायल 4 जुलाई को सुबह 9 बजे रायपुर के आरडीसीए मैदान में लिया जायेगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया है।