CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ LORMI DESK नेशनल डार्ट चैंपियनशिप में राज्य के पुनदास एवम शालिनी बने राष्ट्रीय चैंपियन
20वी राष्ट्रीय डार्ट चैंपियनशिप कोलकाता में बीते 24 जून से 26 जून को आयोजित हुआ. छत्तीसगढ़ की टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी एवम शानदार प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ की टीम से बॉयज एवं गर्ल्स मिलाकर कुल 16 खिलाड़ियो ने भाग लिया। पुरुष सीनियर एकल वर्ग में पुनदास पाटले ने देश के सभी खिलाड़ियो को हराते हुए चैंपियन बने । वही बालिका यूथ वर्ग में शालिनी धुर्व विजेता बनी। मिश्रित युगल में पुनदास एवं संयोगिता की जोड़ी उपविजेता रही.
विजेता खिलाड़ियों के साथ ही पुन्नीलाल, जितेंद्र, हितेश ने क्वार्टर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में नीलिमा, सीमा, ने भी सेमीफाइनल तक चुनौती कायम रखने मे कामयाबी हासिल की।
अन्य सम्मलित खिलाड़ियो में सुधीर ,मुकेश ,जितेश ,शुभ ,ऋसभ, शरद ,सिम्मी, अनुष्का रहे. छत्तीसगढ़ दल के प्रशिक्षक सुबोध कुमार सिंह एवम प्रबंधक युगल किशोर राजपूत थे।
खिलाड़ियों के उपलब्धि को एसोसिएशन ने सराहा
छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुरारीलाल गुप्ता ,अध्यक्ष छ ग डार्ट एसोसिएशन , जितेंद्र शुक्ला उपाध्यक्ष छ ग डार्ट एसोसिएशन , वरिष्ठ सदस्य विजय वर्मा , आशीष मिश्रा , सामान्य सदस्य ओमप्रकाश वंदे , मनीराम , तिलककांत इतवारी ,ओमप्रकाश बंजारा, शिवनारायण ,कमलकांत, देवराज, श्रेया ने बधाईया दी।