CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK 5 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता १ जुलाई से बिलासपुर में शुरू
5 ए साइड फ्लड लाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 01 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में अंडर १४, १७ और चालीस प्लस फुटबॉल स्पर्धा पुरुष वर्ग में खेला जायेगा. बालिका वर्ग के लिए निर्धारित आयु सीमा में नहीं वरन ओपन मैच खेले जायेंगे.
अंडर १४ बॉयज वर्ग की आयु सीमा 01-01-2008 से 31-12 -2009 तक गणना की जायेगी। अंडर 17 वर्ष (बालक वर्ग) के लिए आयु सीमा ०१-०१-2006 से 31-12-2007 तक की गणना की जाएगी।
अंडर 14 वर्ष एवं अंडर 17 वर्ष के खिलाड़ियों को अपने रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान एवं बिरथ सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है. प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी को भाग लेने का अवसर दिया जाएगा जिनका रजिस्ट्रेशन रहेगा. प्रतियोगिता में दोनों ही आयु वर्ग 14 एवं 17 वर्ष के खिलाड़ियों का परफॉरमेंस के आधार पर चयन किया जाएगा, जो आगे राज्य स्तरीय चैंपियन फुटबॉल प्रतियोगिता मे बिलासपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेगा.
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार समिति के द्वारा प्रदान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए जी मधु बाबू ९९९३२३२३५०, विशाल प्रजापति ८३४९७११००२, सुनील राव ९०९८४२९९५०, डॉ अजय यादव 9827492951, जीवन रजक ७२२४९३६५४४, राजा मुखर्जी 9425535582, सानंद कुमार वस्त्रकार ८८२७२८८०३३ से संपर्क किया जस सकता है.