CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK स्कूल गेम्स की तैयारी में जुटे खेलगाँव के खिलाड़ी
स्कूल गेम्स २०२२-23 जो कि आगामी माह से शुरू होगा साथ ही बहुत जल्द वार्षिक खेल कलेंडर की रूप रेखा भी तैयार हो जाएगा, इसको ध्यान में रखते हुए ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव नवागाँव के खिलाड़ी पदक जीतने के इरादे से बालक व बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ी खेल अभ्यास में जुट गए है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए खिलाड़ियों के कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूल गेम्स की तैयारी में खेलगाँव नवा गॉंव के खिलाड़ी सुबह- शाम पानी टंकी खेलमैदान में सुबह 5 से 7 बजे व शाम को भी 5 से 7 बजे तक मैदान में अभ्यास कर पसीना बहा रहे है.
दो साल कोविड महामारी की वजह से खिलाड़ी अपना खेल कौशल का प्रदर्शन नही कर पाए थे जिनका मलाल आज भी खिलाड़ियों को है फिर से स्कूल गेम्स तय समय सीमा में प्रारंभ होने से खिलाड़ीयो के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आई है और सभी खिलाड़ी मेहनत करने में जुट गए हैं. इससे पहले भी खेलगाँव के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी राज्य व रास्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने गॉंव का नाम रोशन कर चुके है.
खेलगांव से निकले कई खिलाड़ी अपने खेल से संवार चुके है अपना करियर
खेल मैदान में प्रतिदिन विभिन्न खेल जैसे- कबड्डी, कुश्ती, कुरास, एथलेटिक्स , व जुडो आदि खेलो का नियमित प्रैक्टिस किया जाता है. खेलकूद की बदौलत गाँव से लगभग 30 से 40 खिलाड़ी सरकारी जॉब नायाब तहसीलदार, पुलिस, छत्तीसगढ़ बल, शिक्षाकर्मी, व व्यायाम शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे है. अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के बालक वर्ग में – कौशल यादव, शत्रुहन, श्याम, रविश साहू, प्रकाश पोर्ते, अरविंद श्याम, अजित श्याम, दिनेश साहू,विक्की श्याम, टिल्लू श्याम, ज्ञानी कैवर्त, राजा श्याम, कृष श्याम, समीर श्याम, राजेश साहू, गोपी कैवर्त, अनिल श्रीवास, साहिल जायसवाल, दीपक साहू, व बालिका वर्ग में – रंभा जायसवाल, दीपाली जायसवाल, आकाशी जायसवाल, रंभा श्याम, मानशी श्याम, काजल श्याम, सीता भानु, हुलसी श्याम, आकांक्षा श्याम, राजेश्वरी श्याम, निगीता श्याम, काजल जायसवाल आदि खिलाड़ी अभ्यास करते है. इनको प्रैक्टिस कराने में खेल मैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम का विशेष सहयोग रहता है