CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ के ये चार खिलाड़ी स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान से किये गए सम्मानित
हम फाउंडेशन भारत द्वारा छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ी कनिष्का श्रीवास , कमलेश देवांगन, अमन यादव , वैभव साय, को स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट निशीकांत चौधरी द्वारा सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहते हुए राष्ट्रिय पुरुष्कार से नवाज़ा गया.
सम्मानित हुए चारो खिलाड़ियों ने हासिल की है ये उपलब्धिया, कनिष्क श्रीवास खेलो इंडिया और नेशनल युथ मु थाई चैंपियनशिप बैंकाक में गोल्ड मैडल, अमन यादव इंटर नेशनल मु थाई चैंपियन बेलारूस, कमलेश कुमार देवांगन सीनियर इंटरनेशनल प्लेयर, वैभव साईं नेशनल मु थाई चैंपियन.