CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHILAI/BILASPUR DESK राष्ट्रिय जूनियर फेंसिंग स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना
फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के निर्देश अनुसार ओडिशा स्टेट फेंसिंग संघ द्वारा 30 वी जूनियर राष्ट्रिय चैंपियनशिप आयोजित किया जा रहा है. यह स्पर्धा 29 जून से 2 जुलाई तक कटक के जवाहरलाल स्टेडियम में खेला जायेगा.
छत्तीसगढ़ की और से जूनियर वर्ग में बालक और बालिका की टीम हिस्सा ले रही है. स्पर्धा के लिए 27 दिनों का विशेष कैंप भिलाई में आयोजित किया गया था.
स्पर्धा में राज्य का बालक वर्ग के ईपी इवेंट में ऋषभ गुप्ता दुर्ग, जनार्दन साहू दुर्ग, मयंक कुमार भिलाई, और हिमांशु नेताम भिलाई से शामिल है. फॉयल इवेंट में कोंसम डैनी सिंह दुर्ग, आयुष नेताम भिलाई, हिमेश साहू भिलाई, और अनीश कुमार यादव है. सैबर इवेंट में जुबराज सिंह दुर्ग, गौरव चौधरी भिलाई, दौलत साहू और विनीत साहू बिलासपुर से पुरुष वर्ग मे शामिल है.
बालिका वर्ग में भाग ले रहे खिलाड़ियों में ईपी इवेंट में रुपाली साहू बिलासपुर, रसमान कौर दुर्ग, श्रद्धा शुक्ल और रीवा बेनी रायपुर से है. फॉयल इवेंट के लिए दीपांशी नेताम भिलाई, करुणा साहू बिलासपुर, और लावण्या साहू रायपुर सैबर इवेंट के लिए पुन्जिका गुनी रावणा दुर्ग, मर्लिन मैरी रायपुर, नीतू यादव रायपुर, और तोशिका जयसवाल दुर्ग की खिलाड़ी हिस्सा है.
बॉयज़ टीम के लिए प्रशिक्षक दुर्ग से व्ही जोंसन सोलोमन है. गर्ल्स टीम के लिए दुर्ग से ही प्रवीण कुमार है. दोनों वर्गो के लिए मैनेजर दुर्ग से ही क्रमश मोहनीश वर्मा और मोना पटेल को जिम्मेदारी दिया गया है. स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए विशेष सचिव एस भारती दासन, फेंसिंग संघ प्रदेशाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान आदि सदस्यों ने बधाई दिए.
राष्ट्रिय स्पर्धा के लिए शामिल बिलासपुर के खिलाड़ियों ने विशेष शिविर में बहाया पसीना
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों के लिए जिला खेल परिसर में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था | जहां उन्हें अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी एवं कोच अभिषेक दुबे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया. श्री दुबे ने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराने के साथ ही नवीन तकनीक के आधार पर खेल कौशल में सुधार कराया. खिलाड़ियों को शारीरिक अभ्यास के साथ-साथ प्रतियोगिता के दौरान मानसिक रूप से भी मजबूत रहने के लिए योगा एवं मेडिटेशन के अभ्यास कराए गए. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हुए सभी खिलाड़ियों को बिलासपुर तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष एवं फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया, उपाध्यक्ष शिव वस्रकार, सचिव संतोष साहू, कोच अभिषेक दुबे एवं संघ के सदस्यों तथा अन्य खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी.