CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर मुंबई में बिलासपुर इंडोर स्टेडियम के सचिव संदीप गुप्ता सम्मानित
27 जून को अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस मनाया जाता है। इसके अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनी टैली सोल्युशंस द्वारा एमएसएमई क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों को देश भर से चिन्हित तथा चयनित करके अंतराष्ट्रीय मंच एमएसएमई होनर्स अवार्ड द्वारा पुरस्कृत किया जाता रहा है।
एमएसएमई होनर्स 2022 संस्करण पुरस्कार के लिए देश भर से लगभग 2000 व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों के नामांकन चयनित फ़ाइनल राउंड के लिए हुए थे प्राप्त हुए थे जिसमें की अंतिम 60 लोगों को विभिन्न श्रेणियों में चयनित कर प्रत्यक्ष पुरस्कृत किया गया।
इसमें चैम्पियन ऑफ द कॉज़ , बिजनेस मेस्ट्रोस, वंडर वुमेन, डिजिटल ट्रान्स्फ़ोर्मर्स, नेक्स्ट जेन आइकॉन सम्मिलित थे। बिलासपुर के संदीप गुप्ता को चैम्पियन ऑफ द कॉज़ श्रेणी में व्यवसाय के साथ साथ समाज में अपने विभिन्न सक्रिय कार्यक्रमों में सहभागिता देने के कारण यह पुरस्कार दिया गया।
ज्ञात हो की संदीप गुप्ता एरीना एनीमेशन एवं पिनाकल डिज़ाइन एरीना के संचालक होने के साथ साथ विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ एजुकेशन एवं ट्रेनिंग एसोशिएशन के संस्थापक तथा आजीवन सदस्य भी हैं, साथ ही इंडोर गेम्स अकादमी के सचिव, छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला बोर्ड के आजीवन सदस्य तथा अन्य विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में सक्रियता से जुड़े हुए हैं। श्री गुप्ता को उनके सक्रिय सामाजिक भागीदारी जिसमें कोविड काल में किए गए सेवा कार्य, रक्तदान को प्रोत्साहन देने, प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने जैसे विभिन्न समाजोपयोगी कार्यों में सहभागिता देने के लिए किया गया।
संदीप ने अपने संदेश में अपनी इस सफलता के लिए ईश्वर की असीम अनुकंपा का आभार माना तथा पुरस्कार अपनी दिवंगत माता जी को समर्पित किया। उन्होने इस पुरस्कार के लिए अपने पिता, अपनी धर्मपत्नी, सम्पूर्ण परिवार, बच्चों के साथ साथ अपने ऑफिस के समस्त सहकर्मियों, विश्व हिन्दू परिषद के समस्त साथी कार्यकर्ताओं तथा समस्त धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के सहयोगियों का आभार माना जिनसे की वे प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।
संदीप ने अपने संदेश में सभी से आह्वान किया की प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यावसायिक प्रतिबद्धता के बावजूद समाज, धर्म तथा प्रकृति के संरक्षण, प्रसार एवं प्रचार के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए ।
इस राष्ट्रीय स्तर की ज्यूरी में प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय सचिव, सीएआईटी, निरंजन जैन, चेयरमेन एमएसएमई एवं स्टार्ट अप फॉरम, श्रीमति रूपारानी, फाउंडर एवं अध्यक्ष, फॉरम ऑफ वुमेन इंटरप्रेन्योर, विनोद अग्रवाल फोर्मर चेयरमेन गुजरात स्टेट काउंसिल, तथा सीआईआई सम्मिलित थे.
श्री गुप्ता को पुरस्कार पीएन पालीवाल, डायरेक्टर एमएसएमई मुंबई क्षेत्र तथा नाबेल सांघवी प्रेसिडेंट बॉम्बे इंडस्ट्री एसोसिएशन, डॉ नयन ढेरे, चीफ स्ट्रैटेजिस्ट एमएसएमई स्टार्टअप्स द्वारा प्रदान किया गया।