CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय बेसबॉल लीग चैंपियनशिप मे सांदीपनी पब्लिक स्कूल के क्षात्र ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
चंडीगढ़ में आयोजित हुए राष्ट्रीय बेसबॉल लीग चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ की टीम में बिलासपुर जिले के सांदीपनी पब्लिक स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए धीरज पटेल ने राज्य के टीम में न केवल जगह बनाया बल्कि अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने कहा कि यह हमारे विद्यालय की उपलब्धि है कि छात्र खेल व शिक्षा दोनों ही क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं ।
सांदीपनी एकेडमी के संचालक महेन्द्र चौबे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में लिखा कि यह पहला अवसर है कि विद्यालय अपने इतने अल्प अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने में सक्षम हुई ,तथा आने वाले समय में यह संस्था खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
विद्यालय के सभी सदस्यों ने धीरज पटेल तथा खेल शिक्षक लखन देवांगन को बधाई दिया.