CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ KORBA DESK कोरबा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन ने मनाया अन्तराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस
छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के निर्देंशन में कोरबा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के द्वारा सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्व शांति एवं एकता में स्वास्थ्य का महत्व- विषय पर व्याख्यान एवं किकबॉक्सिंग, ताइक्वांडो, फेंसिंग आदि खेलो का डेमोंस्ट्रेशन आयोजित किया गया. जिसमें एकेडमी की संचालिका प्रीती तारकेश मिश्रा के साथ ही उपस्थित प्रशिक्षको एवं वरीष्ठ खिलाडीयो ने अपनी बात रखी।
विश्व शांति एवं एकता में स्वास्थ्य का महत्व विषय पर हुआ व्याख्यान का आयोजन
श्रीमती मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि उत्तम स्वास्थ्य का आंकलन शारीरिक स्वस्थता के साथ साथ मानसिक और सामाजिक स्वस्थता के आधार पर किया जाता है। किसी भी खेल के अभ्यास से खिलाड़ी में बहुआयामी गुणों का विकास तो होता ही है, साथ ही वह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ भी हो जाता है. ये सभी गुण वैश्विक शांति एवं एकता हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं और यही “मूव टू पीस” की ओर आगे बढ़ाते है जो की इस वर्ष अन्तराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस का थीम भी है।
वरिष्ठ खिलाड़ीयो में अशोक साहू, प्रभात साहू, जुनैद आलम , रमेश, अंकुश लाल यादव, शुभम यादव ने इस अवसर पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि किक बॉक्सिंग खेल की अन्तराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ओर्गनाईजेशन को अन्तराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी ने पूर्ण रूप से सम्बद्ध कर दिया है.
भविष्य में अब किकबॉक्सिंग खेल के खिलाड़ी भी ओलम्पिक पोडियम तक पहुच पाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षको एवं खिलाड़ीयो ने केक काटकर ओलम्पिक दिवस की शुभकामनाएं एक दूसरे को दी। कार्यक्रम का आभार राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री लोकिता चौहान ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के संरक्षक अशोक शर्मा, दिनेश मोदी, अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव डी सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशिल गर्ग, कार्यालय सचिव तारकेश मिश्रा सहित सभी पदाधिकारियों ,खेल अधिकारी आर के साहू एवं समस्त खेल संघों के पदाधिकारियों ने अन्तराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।