CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ KORBA DESK छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज चैंपियनशिप का कोरबा में हुआ आगाज़
स्टेट शतरंज चेम्पीयनशिप की शुरुआत कोरबा के हरिमंगलम हॉल में शुरू हुआ. आज उद्घाटन पर मुख्य अतिथि भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, विशिष्ट अतिथि गुलशन अरोरा उपाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ कोरबा, सुरेश क्रिस्टोफ़र सचिव जिला ओलम्पिक संघ कोरबा, एवं नौशाद खान अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ कोरबा की अध्यक्षता में आरम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि ने किया खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई
मुख्य अतिथि का स्वागत जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी आर एल विश्वकर्मा, देवेंद्र राठौर , प्रभाकर सिंह एवं मनोज साहू द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि शतरंज दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला एक बौद्धिक एवं मनोरंजक खेल है। यह वह खेल है जो तनाव को मुक्त करता है और नई ऊर्जा का संचार करता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री खान ने शतरंज की संक्षिप्त जानकारी दी.
कोरबा के खिलाड़ियों का किया गया सम्मान
आज के कार्यक्रम में कोरबा के तीन राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी परी तिवारी, जसमन कौर, और प्रभमन सिंह एवं सीनियर नैशनल आरबीटर रितेश यादव को सम्मानित किया गया। आज इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से आये ९२ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
अंडर -07 में दूसरे चक्र के समापन तक बालक वर्ग में तुषार यादव दुर्ग, अक्ष लुनिया दुर्ग , अर्नव गोयल रायपुर विवान गुप्ता रायपुर 02 अंक लेकर खेल रहे हैं। अंडर -07 -बालिका – में मैशा अग्रवाल रायपुर 02अंक लेकर सावी जैन रायपुर 1.5 अंक , अनिरुधि अनंत रायगढ़ 0.5 अंक लेकर खेल रहे हैं।
अंडर -१७-और अंडर -19 -बालक वर्ग में अक्षत महोबिया रायपुर, आरूश मखीजा दुर्ग, अर्पित कुमार सिंह बिलासपुर, अबिश इमान खान कोरिया, लव्य ज्योति राउतरे बस्तर, अनमोल गुप्ता सरगुज़ा, 02 अंक लेकर खेल रहे हैं।
अंडर १७ और अंडर 19 बालिका वर्ग में जसमन कौर कोरबा प्राची यादव रायपुर सानिया ध्रुववंशी बिलासपुर, परी तिवारी कोरबा 02 अंक की बढ़त लेकर खेल रही हैं।
चैंपियनशिप का कल होगा समापन
कल चैम्पियनशिप का समापन मुख्य अतिथि जिला कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, विशिष्ट अतिथि एसके बंजारा, ई॰ डी॰ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल, अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, आदि की उपस्थिति में सम्पादित होगा।
KHELNEWZ KORBA DESK राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा कोरबा में आज से