CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा कोरबा में आज से
जिला शतरंज संघ कोरबा के तत्वाधान मे राज्य स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन आज और कल में संपन्न होगा. होटल हरि मंगलम, डीडी एम रोड कोरबा मे सुबह 11 बजे से स्पर्धा शुरू होगा.
उद्घाटन में उपस्थित होंगे जिले के कई विशिस्ट अतिथि
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रानू साहू कलेक्टर जिला कोरबा , विशिष्ठ अतिथि भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, प्रभाकर पांडेय आयुक्त नगर निगम कोरबा, नौशाद खान अध्यक्ष ,ओलिम्पिक संघ कोरबा, सुरेश क्रिस्टोफर, सचिव, ओलिम्पिक संघ कोरबा, आदि गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में स्पर्धा का शुरुआत होगा.
प्रतियोगिता मे आयु वर्ग 07 , 17 और 19 के बालक बालिका हिस्सा ले रहें हैं. राज्य के रायपुर ,कोरबा ,बिलासपुर ,दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव ,मूंगेली, रायगढ़, महासमुंद, मनेंद्रगढ़, कोंडागाँव, कांकेर, बलोदाबाजार, कोरिया, जांजगीर चाम्पा , सूरजपुर , आदि जिले से खिलाड़ी सम्मिलित होंगे.
राज्य स्तर पर टॉप खिलाड़ी करेंगे नेशनल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
अंडर-7 का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता उदयपुर राजस्थान मे 15 से 20 जुलाई को , अंडर-17 का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता उड़ीसा मे 1 से 9 जुलाई को ,और अंडर-19 का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 12 से 20 जुलाई को महाराष्ट्र मे खेला जायेगा.
अंडर 07 ,17 चयनित 2 -2 बालक बालिका को तथा -19 के लिए 4-4 बालक बालिका राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. स्पर्धा स्वीस लीग पद्धति से खेला जाएगा और सम्भावित 5 या 6 चक्रों मे संपन्न होगी ।
कोरबा के खिलाड़ियों को स्पर्धा में मिलेगा हुनर दिखाने का मौका
जिले के खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से जिला स्तरीय , केटेगरी अंडर- ०९, अंडर-11 ,अंडर-13 और अंडर -15 का मैच भी रखा गया है , जिसमें कोरबा के अधिक से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। कोरबा जिले के खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने का यह बहुत ही सुनहरा मौका है ।
कोरबा जिले के उम्दा खिलाड़ी होंगे सम्मानित
पूर्व मे शतरंज मे उम्दा प्रदर्शन करने वाले जिले के खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जाएगा, प्रतियोगिता मे शामिल होने वाले सभी वर्ग के क्रमशः प्रथम तीन खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा. इच्छुक सभी खिलाड़ी जिला शतरंज संघ के टीम से संपर्क कर सकते हैं ।
1 Comment