CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK राजनांदगाव के अंतरष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में मना ओलम्पिक दिवस
छत्तीसगढ़ हॉकी, जिला हॉकी संघ राजनांदगांव,तथा जिला ओलंपिक संघ,के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में ओलंपिक दिवस मनाया गया।
हॉकी सुपर लीग का हुआ आगाज़
इस अवसर पर 3 दिवसीय अंडर 14 बालक एवं बालिका सुपरलीग हॉकी प्रतियोगिता का उद्धघाटन भी हुआ। हॉकी इंडिया नई दिल्ली के मार्गदर्शन में “जिला हॉकी संघ” द्वारा ओलंपिक दिवस पर सुपरलीग हॉकी प्रतियोगिता का उद्धघाटन विवेक वासनिक अध्यक्ष, राजगामी संपदा न्यास,के मुख्यातिथ्य पूर्व महापौर सुदेश देशमुख की अध्यक्षता तथा फ़िरोज़ अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी संघ, शिवनारायण धकेता,सचिव जिला हॉकी संघ, के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री वासनिक ने अपने उद्धबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन होता है. ओलंपिक दिवस सभी खिलाडीयो के लिए गर्व का दिन है, हर खिलाड़ी का यह सपना होता है कि वह ओलंपिक में भाग ले , आज के दिन यहाँ उपस्थित हर खिलाड़ी यह प्रण करे कि वह ओलंपिक में भाग लेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने कहा कि हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले राजनांदगांव में शुरू से ही हॉकी खेल के प्रति लोगो की जागरूकता दिखी है तथा आज जो नन्हे खिलाड़ी यंहा नजर आ रहे है वो आने वाले समय मे जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने की काबिलियत रखते है.
आज दो मैच खेला गया पहला मैच राजीव नगर बसन्तपुर विरुद्ध चिखली इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीमो के बीच बड़ा ही रोमचकारी मुक़ाबला देखने को मिला. मैच के मध्यंतर के पहले राजीव नगर बसन्तपुर ने 0 के मुकाबले 1 गोल से बढत बना रखी थी। इस प्रकार पहला मैच राजीव नगर बसन्तपुर ने जीत लिया । आज का दूसरा मैच मोतीपुर विरुद्ध स्टेडियम इलेवन के मध्य खेल गया.
आज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए कई गणमान्य अतिथि
कार्यक्रम का संचालन भूषण सॉव तथा आभार प्रदर्शन रणविजय प्रताप प्रबंधक दिग्विजय स्टेडियम ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुराज श्रीवास्तव (कार्यक्रम संयोजक) निलंमचन्द जैन, सुश्री आशा थॉमस, सूर्यकांत जैन (ब्लाक अध्यक्ष) अनिल यादव,अरुण शुक्ल, अतुल चोपड़, (ओलंपिक संघ),अजय झा,प्रकाश शर्मा,निशार अहमद, बुची भैया, अब्दुल कादिर, गुणवंत पटेल, छोटे, लाल,अशोक यादव, चंदन भारद्वाज, महेंद्र सिंग, लक्मन यादव,अमित माथुर, सचिन खोब्रागडे, खेमराज सिन्हा, शकील अहमद, तरुण यादव, किशोर धीवर, अभिनव मिश्रा,खुशाल यादव,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।