CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHATAPARA DESK भाटापारा के सिटी मॉल में जिला प्रशासन एवं स्थानीय निकाय के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया योग दिवस
कलेक्टर डोमन सिंह के मार्ग दर्शन में जिलाप्रशासन एवं नगर पालिका परिषद भाटापारा के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सिटी मॉल तरंगा रोड में आठवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा एवं राज्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल. इस मौके पर शिवरतन शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए शामिल नगर वासियों को योग और प्रकृति की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान कर्मकार मंडल सतीश अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा की योग भारतीय जीवनशैली का अनिवार्य है.
नोडल अधिकारी एसडीएम भाटापारा नरेंद्र बंजारा ने अतिथि एवं नागरिक समुदाय का भागीदारी के लिए अभिवादन किया एवं नियमित योगाभ्यास को जीवन शैली का अंग बनाने हेतु आह्वान किया। मुख्य योग प्रशिक्षक शैलेंद्र नामदेव एवं आजूराम वर्मा, श्रीमती पुष्पा वर्मा ने प्राणायाम के साथ योगासनो की सरल विधाओं का प्रशिक्षुओ को अभ्यास कराया।कार्यक्रम में योग प्रोटोकॉल के तहत बताए गए योग प्राणायाम जिसमें प्रमुख रूप से ग्रीवाचालन, वृक्षासन,वज्रासन,उष्ट्रासन, प्राणायाम में कपालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी का विशेष अभ्यास करवाया गया।
एक दिवसीय विशेष योग सत्र के भव्य आयोजन में कार्यक्रम में महाबल बघेल, कमलेश देवांगन, सुनील यदु, बंटी छाबड़ा सहित विभागों से कर्मचारी अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों सहित 400 से ज्यादा नगरवासी शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद के सीएमओ वीरेंद्र बहादुर सिंह, जनपद सीईओ श्री पात्रे, तहसीलदार ज्योति मसियारे, नायब तहसीलदार कावेरी मुखर्जी,खंड शिक्षा अधिकारी श्री यदु, लोक निर्माण विभाग अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी ,स्थानीय योग समिति के पदाधिकारी, स्वयंसेवको ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।