CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK राजनांदगाव साईं की दो बास्केटबॉल खिलाड़ी अंडर 16 भारतीय दल का हिस्सा बनी
राजनांदगाव की मोनी अदला और प्रार्थना साल्वे का चयन अंडर १६ बास्केटबॉल की इंडिया टीम के लिए हुआ है. दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ जॉर्डन में होने वाले स्पर्धा का हिस्सा होंगे.
दोनों खिलाड़ी राजनांदगाव के साईं सेंटर में प्रैक्टिस करती है. दोनों खिलाड़ियों के चयन जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में शानदार परफॉरमेंस के आधार पर गए है. टीम के साथ खिलाड़ी बैंगलोर में आयोजित हुए राष्ट्रिय कैम्प का हिस्सा थी.
मोनी अदला अंतरराष्ट्रीय कोच स्वर्गीय राजेश पटेल के मार्गदर्शन में 6 साल अभ्यास किया फिर रोहित पटेल के मार्गदर्शन में राजेश पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 2 में अभ्यास कर रही थी. वर्तमान में साईं राजनांदगंव में अभ्यास कर रही है । उनकी इस उपलब्धि पर धीरज गोयल, हेमंत गोयल, जसवंत सिंह, बलदेव सिंह रंधावा, त्रिमूल राव शालिनी श्रीवास्तव,शोषण तिर्की आदि लोगो ने मोनी को शुभकानाएं दी।