CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK राष्ट्रीय वविनाम मार्शल आर्ट स्पर्धा मे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण पदक
वविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं पंजाब वविनाम संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट स्पर्धा मैं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को दो स्वर्ण पदक दो रजत पदक एवं तीन कांस्य पदक मिले.
राज्य के खिलाड़ियों ने झटके कुल ७ पदक
17 से 20 जून तक जालंधर पंजाब में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ वविनाम संघ के 8 खिलाड़ीयो ने भाग लिया था जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समृद्धि सिंह एवं सृष्टि यादव ने स्वर्ण, धर्मेश भीमटे एवं सुमित चटर्जी ने रजत, के.गौरव नायडू, आलिया अख्तर, एवं मृणाली सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है.
टीम के शानदार परफॉरमेंस पर लगा बधाइयों का तांता
टीम के कोच घनश्याम सिंह, मैनेजर एस.एम. रिजवान, टेक्निकल ऑफिशियल शेख समीर आदि टीम में शामिल थे. टीम की सफलता पर खिलाड़ियों को नगर निगम सभापति शेख नजिरुद्दीन, योग आयोग के सदस्य ठा.रविंद्र सिंह, छ.ग. पैराओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव, म्यु-थाई छत्तीसगढ़ की कार्यकारी सचिव सबिहा शेख, एमआईसी मेंबर अजय यादव, छोलीवुड फिल्म एक्टर मनीष यादव, रेलवे इंस्टिट्यूट सेक्रेटरी जी.मधु बाबू, पार्थो चटर्जी, सचिन सिंह, संतोष सिंह ,सैयद निजाम बक्शी,राजा कौशिक,आबिद अली,शेख अरबाज अली आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी..