CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK इंडिया सिविल सर्विसेज हांकी स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने पहले मैच में ड्रा खेला
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज हांकी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग का का आयोजन 21 से 30 जून तक भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित है. जिसमें देश भर की 26 टीमें एवं रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड की टीमें भी भाग ले रही हैं.
आज हुए मैच में छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम ने उत्तराखंड के विरुद्ध खेलते हुए 2-2 की बराबरी पर रहे. छत्तीसगढ़ की ओर से सैयद नासिर अली एवं विशाल किस्पोट्टा ने गोल किए. टीम अपना अगला मैच 25 जून को राजस्थान से खेलेगा.
छत्तीसगढ़ टीम लाइन अप में बिलासपुर के धनीराम यादव व रायपुर के सैयद नासिर अली शामिल
टीम में प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश की सिविल सर्विसेज हॉकी टीम के लाइन अप में नवीन, रोशन बैग, विशाल किस्पोट्टा, धनीराम यादव, सैयद नासिर अली, नवनीत तिर्की, सुरेश लाकड़ा, रवि शंकर कुजूर, नरेंद्र भगत, हेमराज सिन्हा, आशुतोष कुजुर, बृजेश, जय किशन चौहान, विजय केरकेट्टा, शैलेंद्र इक्का, प्रदीप लकड़ा, अभय एक्का, प्रकाश खलखो एवं विवेक कुमार शामिल है.
टीम कोच राकेश टोप्पो टीम मैनेजर कश्मीर खलखो हैं. टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा ने शुभकामनाएं दिया.