CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ की बैठक संपन्न
छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ 21 वर्षों के बाद पहली बार जीएस बांबरा की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के आदेश पर छत्तीसगढ़ में एथलीटों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों की सभा रायपुर के ओलंपिक संघ के सभागार में १९ जून को आयोजित की गई.
जिसमें प्रदेश के मुख्य प्रशिक्षक पीजी कृष्णन के अलावा 24 प्रशिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दी. छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष ने एथलेटिक्स संघ की दिशा और दशा बदलने के लिए प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए सभा को संचालित किया.
सभा में मुख्य प्रशिक्षक पीजी कृष्णन के अतिरिक्त अनिरुद्ध कुमार भिलाई स्टील प्लांट, सुनील कुमार दुर्ग, और सुदर्शन कुमार सिंह दल्ली राजहरा को छत्तीसगढ़ का प्रमुख प्रशिक्षक बनाया गया. अध्यक्ष जीएस बामरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर जिले में अधिक प्रशिक्षक हो जो विभिन्न माध्यम से खिलाड़ियों को जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से अवगत कराये एवं समय-समय पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स का विकास हो सके.
सभा में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के सचिव आर के पिल्ले, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी सचिव अमरनाथ सिंह ,एथलेटिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि धनगर, पीजी कृष्णन ,पीजे सेबिस्टयान, एसके सिंह, सुनील नायर, अनिरुद्ध, जय प्रकाश, सुनील कुमार, मो तारीख, उमेश साहू , पी विनोद कुमार, एच एन साहू, बी के सिंह, सी एस बघेल , वीरेंद्र पटेल, पायल बिलेवार आदि शामिल रहे. यह जानकारी श्रीनिवास राव सदस्य छत्तिसगढ एथलेटिक्स संघ के द्वारा दिया गया.