CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK विश्व योग दिवस पर डीपी कॉलेज में आयोजित हुआ विशेष योग कार्यक्रम, सभी ने की सहभागिता
डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी प्रोफेसर, स्टाफ, विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सम्मलित होकर योगासन किया. आज २५० से ज्यादा लोगो की उपस्थिति में महाविद्यालय में योग दिवस को मनाया गया.
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण पटनायक डायरेक्टर, एमिटी यूनिवर्सिटी और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्य व विशिष्ट अतिथि समाज सेविका श्रीमती नामिता ऋषी उपस्थित थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यलाय की प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला द्वारा किया गया.
सभी अतिथियो का स्वागत साल और बुके द्वारा किया गया. साथ ही योगा ट्रेनर विकास कुमार, भावना तिवारी, अंजली चौहान का स्वागत भी साल भेट कर किया गया. कार्यक्रम संचालन डॉ आशीष शर्मा और डॉ अजय यादव द्वारा किया गया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी आज पूर्ण रूप से उपस्थित थे।
डॉ.मनीष तिवारी, डॉ.के के शर्मा, डॉ. अम्बालकर, डॉ, सोनी, विक्टर सर, शैलेन्द्र तिवारी, निधीश चौबे, डॉ. ए श्रीराम, डॉ. आभा तिवारी, किरण दुबे, रिचा हांडा, रीना ताम्रकर, चंद्रवंशी जी, तोरण यादव आदि सबने योग किया. कॉलेज के अलावा एमएलबी स्कूल और मल्टीपरपस स्कूल के बच्चे और एनसीसी अधिकारी भी मौजुद रहे। कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस , स्पोर्ट्स के बच्चों द्वारा आज का योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।