CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK रायपुर की कनिष्का श्रीवास राष्ट्रिय वाय -कुऊ स्पर्धा में जीती स्वर्ण पदक
म्यू थाई एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में स्पोर्ट्स म्यू थाई एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 16 से 22 जून तक श्रीमन्त तुकोजी रॉव पवार इंडोर स्टेडियम देवास में खेला जा रहा है।
रायपुर की कनिष्का श्रीवास ने वाय -कुऊ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. रायपुर स्थित विवेकानंद मार्शल आर्ट में प्रशिक्षणरत कनिष्का छत्तीसगढ़ की पहली गर्ल है है जो वाय-कुऊ में पहला स्थान हासिल की है.
कनिष्का श्रीवास इसके पूर्व दो हजार अट्ठारह में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त कर चुकी है. कनिष्का ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है.