CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
SPECIAL STORY BY, VIVEK ROY
छत्तीसगढ़ अबुझमाड़ की इस खिलाड़ी बेटी ने ऊँचा किया खेलो इंडिया में छत्तीसगढ़ का मान
छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ जो अभी भी काफी हद तक अनछुआ है, लोगो की जीवनचर्या अभी भी खेती व जंगल आदि पर ही निर्भर है. यहाँ से उम्र 13 वर्ष गांव ओरछा विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सरिता पोयाम ने मलखंभ के ऑल राउंड इंडिविजुअल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.
संघर्षो से ना हारते हुए हासिल किया मुकाम
सरिता की स्कूली शिक्षा नारायणपुर के देवगांव पोर्टा केबिन से शुरू हुई, जहा पढ़ाई के साथ इन्होंने मल्लखंब खेल भी सीखना शुरू किया. मल्लखंब खेल सीखने के दूसरे वर्ष ही कोरोना स्कुल आदि सब बंद हो गए. सरिता की मलखम्ब को सीखने कि इच्छा शक्ति और अपने कोच के आग्रह पर घर न जाकर, नारायणपुर में ही रुकी और अपने कोच के मार्गदर्शन में खेल का अभ्यास करती रही. कोरोना काल में एक भी दिन अनुपस्थिति रहे बिना अभ्यास किए और निरंतर मल्लखंब खेल का अभ्यास करती रही.
आज भी लगातार अपने कोच के गाइडेंस में अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी में मल्लखंब खेल का नियमित अभ्यास कर रही है और नारायणपुर में ही राजकीय कन्या विद्यालय में कक्षा सातवीं की छात्रा भी है. अभी तक सरिता ने 4 राष्ट्रीय स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता खेल चुकी है, जिसमे कुछ अंको से पदक लेने मे चुक जाती थी फिर भी सरिता ने हार नहीं मानी और खेलो इंडिया मे आपने वह कारनामा कर दिखाया, जिससे पूरा देश और प्रदेश आपसे गौरवान्वित महसुस कर रहा है.
खेलो में थी कड़ी टक्कर, नियमित अभ्यास ने दिलाई सफलता
भारत सरकार का युवाओ और खेल को प्रोत्साहित करने के लिए ओलम्पिक जैसे खेलो मे हिस्सा लेने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स जिसमे भारत के 28 राज्य और 8 केन्द्रीय शासित प्रदेश के 8000 ख़िलाड़ी 25 अलग अलग खेलो मे हिस्सा लिये ल सरिता पोयम ने राष्ट्रिय स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए मलखम्ब में न केवल गोल्ड जीता बल्कि नारायणपुर जैसे सुदूर क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक उद्धरण भी सेट किया. आने वाले समय इस क्षेत्र से कई राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी देने की क्षमता को भी निर्धारित किया.
सरिता की जीत पर लगा बधाई का तांता
माननीय राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसीया उइके, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, क्षेत्रिय विधायक चंदन कश्यप, जिला नारायणपुर के कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, 16वी सेनानी छगसबल के अधिकारी जितेन्द्र शुक्ला, रक्षित निरक्षित केंद्र अधिकारी दीपक साव, आदिवासी विकास अधिकारी संजय चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर मंडावी, खेल अधिकारी अशोक उसेंडी, नारायणपुर मल्लखंब संघ के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुग्गा, अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के अध्यक्ष आकाश जैन आदि द्वारा शुभकामनाओं के साथ जीत की बधाई दिए।