CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK देवास में आयोजित राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप में आज खिलाड़ियों ने लगाया पदको की झड़ी
म्यू थाई एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में स्पोर्ट्स म्यू थाई एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 16 से 22 जून तक श्रीमन्त तुकोजी रॉव पवार इंडोर स्टेडियम देवास में खेला जा रहा है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छ ग को कल तक 03 स्वर्ण पदक मिले थे आज छ ग के खिलाड़ियों ने दम लगाते हुए 12 और स्वर्ण जीतकर स्वर्ण पदकों की संख्या 15 पहुंचाई वही 14 खिलाड़ियों ने रजत और 09 खिलाड़ियों ने काँस्य पदक जीतकर पदकों की कुल संख्या 38 तक पहुंचा दी है।
पदक विजेताओं में यह खिलाड़ी शामिल है
स्वर्ण पदक विजेताओं में रुद्रांश शर्मा (बिलासपुर), आदित्य शेवरॉन (कोरबा), वेदान्त श्रीवास (बस्तर), युवराज सिंह(बस्तर) , श्रुति साहू (कोरबा), साधिके दुबे (बालोद), पल्लवी साहू (बालोद), गीताक्षी श्रीवास (बस्तर), शौर्य वर्धन जैन (बस्तर), रुद्र प्रताप सिंह (रायपुर), मिशा सिन्धु (कोरबा), प्रियांशु इनवती (बालोद), शिखा वर्मा (रायपुर), देविका पटेल (रायपुर), पलक साहू (रायपुर) शामिल है.
रजत पदक विजेताओं में आरुष भास्कर (बालोद), वरुणिका भास्कर (बालोद), हिमानी दरसेना (बालोद), चैतन्य सिन्धु (कोरबा), महिमा उइके (बालोद), जिया जायसवाल (बालोद), सानिका मिश्रा (बस्तर), आर शिव प्रसाद रेड्डी (रायपुर), संध्या सोनी (बिलासपुर), यश राय (रायपुर), सृष्टि झा (बालोद), वंशिका सखारकर (बालोद), जयन्त तांडी (रायपुर), वाणी (बालोद) है.
काँस्य पदक जीतने वालो में ऐश्वर्य यादव (बस्तर), अनिकेत कयारकर (बिलासपुर), सोनम साहू (बालोद), वंश ठक्कर (बिलासपुर), आरती उपाध्याय (बिलासपुर), चन्दन यादव (रायपुर), आशी बंजारे (बिलासपुर), हिमांशु निर्मलकर (बस्तर), सजल चौधरी (बिलासपुर) खिलाड़ी है.
छ ग के 10 अधिकारी राष्ट्रीय तकनीकी पैनल में
तकनीकी पैनल में शामिल छ ग के अधिकारियो में अनीस मेमन (रायपुर), हरबंश कौर (बालोद), कमलेश देवांगन (कोरबा), टामिन साहू (बालोद), मिलन मरई (बालोद), अमन यादव (रायपुर), आकाश मौर्य (बिलासपुर), टिकेश्वरी साहू (रायपुर), अब्दुल मोईन (बस्तर), मकसुदा हुसैन (बस्तर) है.
इनके अलावा कोच मैनेजर के रूप में वैशाली शिव (रायपुर), विशाल हियाल (रायपुर), श्रीमती नजमा परवीन कुरैशी (काँकेर), श्रीमती मंजू भास्कर (बालोद), राजेन्द्र सिंह (बस्तर) आदि ने दायित्व निर्वहन किया है। यह जानकारी अनीस मेमनके द्वारा दिया गया.