CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में भी कुमार गौरव ने मारी बाजी
जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के व्यक्तिगत प्रयास से वन विभाग विद्यालय महासमुंद मे ब्लिट्ज़ ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिले में पहली बार आयोजित इस एक दिवसीय स्पर्धा में नौ राज्यों से 118 खिलाड़ियों ने भाग लेकर मुकाबला को रोचक बना दिया ।
ब्लिट्ज़ ओपन चेस टूर्नामेंट में कलेक्टर ने लिया हिस्सा
कलेक्टर श्री क्षीरसागर अपनी जिज्ञासा एवं अभिरुचि को रोक नहीं पाए और पूरे सातों चक्रों में स्वयं खिलाड़ी के रूप में भाग लेकर अन्य खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता संचालक एवं राज्य संघ के प्रांतीय सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि महासमुंद ओपन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में खिलाड़ियों एवं सहभागी राज्यों की संख्या की दृष्टिकोण से यह प्रदेश की अब तक कि सबसे बड़ी ब्लिट्ज टूर्नामेंट थी।
इस टूर्नामेंट में कुल ₹13550 की नगद राशि तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडियों हेतु ट्रॉफी भी इनाम स्वरूप रखा गया था. प्रतियोगिता में प्रथम दस खिलाडियों में पहला कुमार गौरव बिहार (7 अंक) दूसरा प्रतीक चंदवानी, मध्यप्रदेश ( ६ अंक), तीसरा कामद मिश्रा मध्यप्रदेश (6 अंक ), चौथा देबोप्रिया पश्चिम बंगाल ( ६ अंक), पांचवा रोशन विजय सांडिल्य झारखंड ( ६ अंक), छटवां किशन कुमार बिहार (6 अंक ), सातवां राजा बोस झारखंड (६ अंक), आठवां शेख इदु छत्तीसगढ़ ( ६अंक), नौवां राहुल शर्मा छत्तीसगढ़ (५.५) अंक, दसवां रितेश यादव छत्तीसगढ़ (5.5अंक ) रहे.
सात चक्रों में प्रतियोगिता संपन्न
स्पर्धा के निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अलंकार भिवगड़े, अनीश अंसारी, महिमा लड्ढा,भावना जायसवाल, संयोगिता, महेश दास, मिथलेश बंजारे ,ओमप्रकाश शामिल थे। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि ब्लिट्ज स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार सात चक्रों में खेला गया जिसमें प्रत्येक खिलाड़ियों को 3 -3 मिनट का समय तथा प्रत्येक चाल में 2-2 सेकंड का इंक्रीमेंट दिया गया था। प्रतियोगिता में कई उलटफेर देखने को मिले।