CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ KORBA DESK कोरबा के सुधांशु सीएससीएस के उभरते टैलेंटेड क्रिकेटर, बड़े टूर्नामेंट में दिखा सकते है खेल का जलवा
कोरबा जिले से खेलने वाले सीएससीएस के क्रिकेटर सुधांशु तिवारी जो अपने शतकीय और कंसिस्टेंट परियो की वजह से उभरते हुए छत्तीसगढ़ के बेहतरीन क्रिकेटर है. कोरबा के कोसाबाड़ी के रहने वाले सुधांशु ने हाल ही में हुए अंडर २३ मुकाबले में जबरदस्त रनो की बौछार करते हुए बेहतरीन पारियां खेला.
सुधांशु ओपनिंग में अपने टीम को जबरदस्त स्टार्ट देने के लिए जाने जाते है. अंडर १९ में भी अपने खेल का जलवा दिखाते हुए बिलासपुर ब्लू, बस्तर, नारायणपुर, और दंतेवाड़ा के विरुद्ध कंसिस्टेंट पारियों को खेलते हुए टीम को जीतने में अहम् भूमिका निभाया. हाल ही में हुए अंडर २३ के मुकाबले में ४६६ रन सुधांशु के बल्ले से निकला.
रायगढ़ और बस्तर के खिलाफ मैचेस में जहा बड़े शतकीय इन्निंग्स देखने को मिले वही प्लेट कंबाइंड की ओर से खेलते हुए सुधांशु ने टीम को अपनी सॉलिड पारियो से विपक्षी टीम का पसीने छुड़ा दिए. कोरबा में यूसीए क्रिकेट अकादमी में कोच बीबी साहू के मार्गदर्शन में खेलने वाले सुधांशु प्रदेश के उन परफार्मिंग और इमर्जिंग खिलाड़ियों में शामिल है जो आगामी समय में बड़े मुकाबलों में खेलते देखे जा सकते है.