CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK अखिल भारतीय सर्किल कबड्डी का हुआ विधिवत उद्घाटन
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय सर्किल कबड्डी का उद्घाटन आज शासकीय राघवेंद्र विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधानसभा के सांसद अरुण साव विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ विवेक बाजपेई थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने किया.
उपस्थित अतिथियों ने उद्घाटन पर किया सम्बोधन
कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए कुलसचिव डॉक्टर सुधीर शर्मा ने कहा ही इस आयोजन को कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के आयोजन करके हम भविष्य में होने वाले अन्य खेल प्रतियोगिता के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने कहा की कठिन परिस्थिति में इस सर्किल कबड्डी को विश्वविद्यालय ने चुनौती के तौर पर स्वीकार करके इस आयोजन को कराने का जिम्मा लेते हुए और हर स्थिति में इस आयोजन को सफल बनाने का प्रण लिया. कुलपति ने समस्त क्रीड़ा अधिकारियों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी. बिलासपुर संभाग के सांसद अरुण साव ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन प्रतिबद्धता एवं खेल भावना से इस सर्किल कबड्डी को खेलने की बात कही. आभार प्रदर्शन संचालक शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर सौमित्र तिवारी ने किया.
गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार हरियाणा, गोंडवाना यूनिवर्सिटी गढ़चिरौली, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ प्रयागराज, सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा, तथा मेजबान टीम अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की टीम भी उपस्थित थी.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार छात्र कल्याण अधिष्ठाता एच आर होता विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कमलेश उपस्थित थे तथा विभिन्न महाविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी तथा विभिन्न विश्वविद्यालय से आए प्रबंधक एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे कल से टीम के मैच खेले जाएंगे