CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु बिलासपुर में बैठक सम्पन्न
21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु बिलासपुर में योग आयोग के सभी मास्टर ट्रेनरो व जिला/ब्लाक प्रभारियों की बैठक आहूत की गयी। इस बार शासन द्वारा जिले के बहतराई खले स्टेडियम, माँ महामाया परिषर रतनपुर एवं माँ डिन्देश्वरी मंदिर मल्हार को चिन्हित कर तीन स्थानों पर योग कराया जाना है. जिसके लिए योग आयोग के सभी योग प्रशिक्षक/मास्टर ट्रेनर को सक्रिय कर शहर व ग्रामीण अंचल तक प्रसार-प्रचार कर लोगो को योग में जुड़ने हेतु प्रेरित करना है, जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति तक लाभ प्राप्त हो सकेगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर योगा कराने की आवश्यकता होगी वहाँ योग प्रशिक्षको एवं मास्टर ट्रेनरों को भेजा जायेगा।
बैठक में सभी ने 21 जून के तैयारी हेतु नियमित योगाभ्यास में भाग लिये. उक्त बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र सिंह ठाकुर, सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा किया गया। जिसमे जिला/ब्लाक प्रभारी, मास्टर ट्रेनर व योग प्रशिक्षक अविनाश दुबे, लिली ठाकुर, त्रिलोक कुमार नागेश, रश्मि पाण्डेय, राजेश त्रिवेदी, दीपक पाण्डेय, नरेन्द्र निर्मलकर, सतीश बरेठ, नीलम कश्यप, श्वेता गुप्ता, ऋतु सिंह, उमा दुबे, गोविंद सिंह, कीर्ति चंदनानी, निधि डोंगरे, प्रितिबाला, अजय रजक, अनुराग विश्वकर्मा आदि सभी उपस्थित हुये।