CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK बिहार के कुमार गौरव बने महासमुंद ट्रॉफी के विजेता
जिले में पांच दिवसीय ऑल इंडिया शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हुआ। महासमुंद ट्रॉफी के नाम से आयोजित इस ऑल इंडिया फीडे रेटिंग टूर्नामेंट में 9 राज्यों से 245 प्रतिभाशाली खिलाड़ी शिरकत किए जिसमें छत्तीसगढ़ के न्यूनतम 5 साल के तुषार यादव से लेकर राजस्थान के 81 वर्षीय आर के गुप्ता सरीखे खिलाड़ी शामिल थे।
बिहार के कुमार गौरव ने सर्वाधिक 8 अंक बनाकर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया उन्हें ₹ 21000 नगद ,ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल की स्नेहा हलधर इसने 7.5 अंक अर्जित कर उप विजेता होने का गौरव हासिल किया। इन्हें भी 15000 रुपए नगद, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
पांच दिवसीय ऑल इंडिया टूर्नामेंट के समापन पर उपस्थित हुए अतिथि
यह प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ महासमुंद ,जिला प्रशासन , खेल एवं युवा कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था। पांच दिवसीय स्पर्धा के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंघानिया (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ )मंचस्थ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत , जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ,जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डीएन साहू एवं राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे उपस्थित थे।
वन विभाग के सभागार में समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंघानिया ने कहा कि इस रेटिंग स्पर्धा पर देश भर के खिलाड़ियों की नजर थी। सभी ने यहां की आयोजन व्यवस्था की सराहना की है। हम छत्तीसगढ़ में शतरंज को उचाईयों तक ले जाने कृतसंकल्प है। सितम्बर माह में छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से एक अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट करने जा रहे है जो कि मुख्यमंत्री ट्रॉफी (सीएम) के नाम से होगा। उन्होंने महासमुंद जिला एवं प्रदेश के खिलाड़ियों को राजनांदगाँव मे 18 जून से होने वाली राज्य ओपन स्पर्धा (U-15) जो कि चेसओलम्पियाड से संबंधित है उसमें अधिक से अधिक खिलाड़ियों को भाग लेने की अपील की है।
शतरंज खेल को बढ़ावा देने जिले के 4 स्कूलों में चेस इन स्कूल्स के तहत सिखाया जाएगा शतरंज -कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर
अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कलेक्टर महासमुंद निलेशकुमार क्षीरसागर ने आयोजन की सफलता को लेकर आयोजन मंडल एवं प्रतिभगियों को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि शतरंज का खेल एक ऐसी विधा है जिसमें एकाग्रता ,संयम एवं धैर्य समाहित है। विद्यार्थी जीवन मे शतंज को अपनाने से बौध्दिक विकास के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का भी विकास होता है।
सभा को वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत (आईएफएस), जिला पंचायत सी ई ओ सच्चिदानंद आलोक,खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, बीजू पटनायक, अफ़सा परवीन एवं महासमुंद ट्रॉफी विजेता कुमार गौरव ने भी संबोधित किया। स्पर्धा संचालक एवं राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने बताया कि विगत 30 वर्षों से शतरंज के क्षेत्र में विभिन्न पदों में रहकर शतरंज को बढ़ावा देने अथक प्रयास करते रहे किंतु महासमुंद जिले में रेटिंग टूर्नामेंट का सफल आयोजन संपन्न होना उनके लिए एक सपने का साकार होना जैसा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अतुल्य योगदान का परिणाम है जिसके चलते इस आयोजन को ऐतिहासिक सफलता मिली है।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में अब तक आयोजित किसी भी रेटिंग टूर्नामेंट में इतने राज्यों व खिलाडियों की सहभागिता नही रही है।
स्पर्धा में पुरस्कार पाने वालो में ये रहे
रेटिंग टूर्नामेंट में मेन प्राइज़ के तहत 10 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया जिनके नाम इस प्रकार है पहला कुमार गौरव बिहार 7.5 अंक, दूसरा स्नेहा हलधर पश्चिम बंगाल 7.5अंक,तीसरा किशन कुमार बिहार 7.5अंक, चौथा कामद मिश्रा मध्यप्रदेश 7.5अंक, पांचवा देबाप्रियो साहा पश्चिम बंगाल 7.5 अंक, छटवां राजा बोस झारखंड 7.5 अंक, सातवां विनोदकुमार शर्मा छत्तीसगढ़ 7 अंक, आठवां ओमजी वर्मा उत्तरप्रदेश 7 अंक, नौवां यशद बाम्बेश्वर छत्तीसगढ़ 7 अंक, दसवां मुकेश ठाकुर छत्तीसगढ़ 7अंक। इसी तरह से
बेस्ट फीमेल परी तिवारी छत्तीसगढ़ 6 अंक,सानिया ध्रुवंशी छत्तीसगढ़ 6 अंक,अंशुल मिश्रा छत्तीसगढ़ 6 अंक,प्राची यादव छत्तीसगढ़ 6 अंक रहा.
बेस्ट वेटेरन खिलाड़ी रहे सुधीर कुमार बेहरा 7 अंक, (ओडिशा) आर के गुप्ता राजस्थान 6 अंक,राजकुमार राय 6 अंक (ओडिशा) मिर्ज़ा मतीन 6 अंक (छत्तीसगढ़)।
अनरेटेड प्रसन्न शुक्ला छत्तीसगढ़ ६.5अंक,ह रीश वरुड़कर छत्तीसगढ़ 6 अंक, राहुल नाग छत्तीसगढ़ 6, हिमेश कुमार भोई छत्तीसगढ़ 5.5अंक।
बेस्ट महासमुंद खिलाड़ी में रविकुमार थदानी 7 अंक, कोमल ध्रुवंशी 6 अंक, मनीष थदानी 6 अंक। स्पर्धा में कुल 14 ट्रॉफी व 53 केशप्राइज़ सहित कुल ₹150000 (एक लाख पचास हजार )रुपये नगद राशि ईनाम स्वरूप रखी गई थी।
कार्यक्रम में लगातार योगदान के लिए कलेक्टर ने इन्हे किया सम्मानित
कार्यक्रम का संचालन डीगम साहू व आभार प्रदर्शन डॉ डी एन साहू ने किया। जिला शतरंज संघ में लंबे समय से योगदान के लिए बीजू पटनायक, संजय श्रीवास्तव, डीगम साहू को कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चारु जगपाल,सुबोध कुमार सिंह,रामकुमार विश्वकर्मा, मदन चौधरी, अहमद कोनेंन, देवांगन एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी की महती भूमिका रही है।