CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK 83वीं जुनियर एवं यूथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में केरला टेबल टेनिस संघ द्वारा आलप्पुझा में 17 से २३ जून तक 83वीं जुनियर एवं यूथ राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021आयोजित की जा रही है. जिसमें 17 से १९ जून तक जुनियर एवं यूथ बालिका एकल वर्ग तथा २१ से २३ जून तक जुनियर एवं यूथ बालक एकल वर्ग की प्रतियोगिता होगी ।
प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के जुनियर एवं यूथ (बालक एवं बालिका) हेतु टीम की घोषणा की गयी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त ट्रेक सुट का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी एवं सचिव विनय बैसवाड़े सहित सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कि जुनियर एवं यूथ बालिका टीम 14 जून को रवाना हुयी तथा जुनियर एवं यूथ बालक टीम 17 जून को रवाना होंगे।
टीम में शामिल है ये खिलाड़ी
टीम के कोच प्रवीण निरापुरे (रायपुर) हैं एवं मैनेजर श्रीमती गौरी डे (बिलासपुर) है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रदीप जोशी (रायपुर) को चुना गया है। टीम लाइन अप में यूथ बालक रामजी कुमार रायपुर, करण मल्होत्रा (रायपुर), प्रणय चौहान (रायपुर), विशाल देखते रायपुर. अतिरिक्त एंट्री लोकेश जांगड़े (रायपुर), हर्षित केडिया (रायपुर)। यूथ बालिका सुष्मिता सोम (बिलासपुर),अदिति खुंटिया (बिलासपुर), नंदिता वर्मा ( बलौदाबाजार-भाटापारा), दीप्ति मंडावी (कोंडागांव). जुनियर बालक विशाल डेकाटे (रायपुर), अमन वर्मा (दुर्ग), करण मल्होत्रा (रायपुर), रामजी कुमार (रायपुर), अतिरिक्त एंट्री- हर्षित केडिया (रायपुर)। जुनियर बालिका सुष्मिता सोम (बिलासपुर), नंदिता वर्मा (बलौदाबाजार-भाटापारा), दीक्षा साहू (राजनांदगांव), अनुग्रह चौधरी (धमतरी) शामिल है. उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।