CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK 11वीं राष्ट्रीय वविनाम मार्शल आर्ट स्पर्धा के लिए राज्य से 8 खिलाड़ी रवाना
वविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं पंजाब संघ के संयुक्त तत्वाधान में 11वीं राष्ट्रीय वविनाम मार्शल आर्ट स्पर्धा 17 जून 20 जून तक जालंधर पंजाब में आयोजित होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ वविनाम संघ के 8 खिलाड़ी भाग लेने हेतु 15 जून को जालंधर पंजाब के लिए रवाना होंगे.
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए टीम के कोच घनश्याम सिंह ने बताया कि खिलाड़ी पूर्व में वविनाम स्कूल गेम्स में भाग लेते रहे हैं. इस बार फेडरेशन द्वारा आयोजित ओपन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे हैं. कोच श्री सिंह ने कहा की खिलाड़ियों से बेहतर परफॉरमेंस की उम्मीद है कि वह राज्य के लिए पदक प्राप्त करेंगे.
शामिल खिलाड़ियों में के गौरव नायडू, सुमित चटर्जी, मनीष यादव, धर्मेश भीमटे, आलिया अख्तर,मृणाली सिंह,समृद्धि सिंह,सृष्टि यादव है टीम के कोच घनश्याम सिंह, मैनेजर एस.एम. रिजवान, टेक्निकल ऑफिशियल शेख समीर आदि टीम में शामिल है.
टीम की रवानगी पूर्व खिलाड़ियों को नगर निगम सभापति शेख नजिरुद्दीन, योग आयोग के सदस्य ठा.रविंद्र सिंह, एमआईसी मेंबर संजय यादव, रेलवे इंस्टिट्यूट सेक्रेटरी मधु बाबू, सैयद निजाम बक्शी, राजा कौशिक, आबिद अली, शेख अरबाज अली ने बधाई दी.