CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK महासमुंद शतरंज ट्रॉफी में 7.5 अंकों के साथ बिहार के किशन कुमार की एकल बढ़त
11 जून से वन विद्यालय महासमुंद में चल रही महासमुंद ऑल इंडिया ट्रॉफी फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट का आठवां चक्र पूर्ण हुआ।
कल इस स्पर्धा का 9वां व अंतिम चक्र खेल जाएगा। आठवें चक्र में केवल पहले टेबल पर जीत के लिए खिलाड़ी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे । मैराथन चली इस बाजी को अंततः बिहार के किशन कुमार ने पश्चिम बंगाल की स्नेहा हलधर को आठवें राउंड के इस कठिन मुकाबले में हराने में सफल रहे।
स्पर्धा के अन्य परिणाम ऐसे रहे
बाकी के अन्य चार टेबलों में किसी भी खिलाड़ी ने जोखिम उठाना नही चाहा और सभी ने अपनी-अपनी बाजियां ड्रा कर ली।आठ चक्रों के बाद प्रतियोगिता के प्रमुख परिणामो में
कुमार गौरव बिहार 7 अंक, स्नेहा हलधर पश्चिम बंगाल 6.5 अंक, विनोद शर्मा छत्तीसगढ़ 6.5 अंक, कामद मिश्रा मध्यप्रदेश 6.5 अंक, देबाप्रियो साहा पश्चिम बंगाल ६.5अंक, वंश अग्रवाल छत्तीसगढ़ 6.5अंक, ओम जी वर्मा उत्तरप्रदेश 6.5अंक, राम किशन गुप्ता राजस्थान 6.5 अंक, अक्षत मोहबिया छत्तीसगढ़ ६अंक, मुकेश ठाकुर छत्तीसगढ़ 6 अंक,राजा बोस झारखंड 6 अंक, परी तिवारी छत्तीसगढ़ 6 अंक,दीपांकर सेनगुप्ता छत्तीसगढ़ 6 अंक शामिल है।