CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK सीनियर टी 20 मैच के लिए बिलासपुर की संभावित खिलाड़ियों टीम घोषित
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर टी – 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है जो की 15 जून से प्रारंभ होगा। जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा सीनियर टी – 20 ट्रायल 11 जून को सुबह 8:00 बजे बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में कराया गया।
74 खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का हुनर दिखाया। चयनकर्ता देवेंद्र सिंह ,सुशांत राय, भुपेंद्र पाण्डेय, अपूर्व भंडारी और ओपी यादव के द्वारा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और शारीरिक प्रशिक्षण के पश्चात ही खिलाड़ियों का चयन कैंप और सलेक्शन मैच के लिए किया गया।
संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी
बिलासपुर की संभावित खिलाड़ियों के नाम में आशीष पांडे , सुयश वस्त्राकार, एन शिवा गणेश, ऋषभ ध्रुव, उत्कर्ष जायसवाल, मोहम्मद इरफान, अनुराग मिश्रा, नावेद अली , अल्तमस खान, उमंग गंधे, विवेक यादव, प्रारब्ध वर्मा , ओमप्रकाश मानिकपुरी, अतुल शर्मा , शुभम सिंह ठाकुर, शुभम यादव, ओम वैष्णव, इम्तियाज खान, हर्ष राठौर, मयंक भोसले , मोहम्मद शाहनवाज हुसैन , मोहम्मद शाहबाज हुसैन, धनंजय नायक, वासुदेव बरेठ, मयंक यादव, सलमान खान , अभिजित टाह, जी श्रीकांत, रोहित नेतानी, सनी पांडे , आनंद पासवान, योगेश दिवाकर, अनुज सिंह, प्रथम सिंह, प्रतिक पाटले, मयंक सोनकर, नफीस खान, पवन रूहानी, दीपक सिंह बघेल, राजकमल चौधरी, शेख साहिल हुसैन, अकाश खन्ना, स्नेहील चड्ढा और शिवेंद्र सिंह शामिल है।
चयनकर्ताओं द्वारा सभी खिलाड़ियों का चयन करने के पश्चात कैंप और सलेक्शन मैच कराया जा रहा है जिसके पश्चात ही बिलासपुर की सीनियर टी – 20 टीम घोषित की जाएगी. बिलासपुर की इस प्रतियोगिता में दो टीम भाग लेगी, जिसमें से बिलासपुर ब्लू सीनियर टी – 20 प्लेट ग्रुप खेलेगी जो कि 16 जून को भिलाई में होगा और उसके पश्चात ही सीनियर T20 एलीट ग्रुप बिलासपुर सीनियर टीम खेलेगी। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया