CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ KORBA DESK राज्य स्तरीय चेस चैंपियनशिप २५ जून से कोरबा में
छत्तीसगढ़ स्टेट चेस चैंपियनशिप जो की आगामी २५ और २६ जून को होगा. छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ कोरबा द्वारा यह स्पर्धा रसियन हॉस्टल सीएसईबी कॉलोनी कोरबा में आयोजित है.
निर्धारित ऐज कैटेगरी में खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
अंडर ७, १७, और १९ की ऐज कैटेगरी में यह स्पर्धा खेला जायेगा. निर्धारित तीनो ऐज कैटेगरी में क्रमश २०१५, २००५ और २००३ के बाद जन्मे खिलाड़ी ही इस खेल में हिस्सा ले सकेंगे. प्रत्येक भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उचित जन्म प्रमाण पात्र लाना आवश्यक होगा. अंडर ७ के लिए ६००/- रुपये और १७ एवं १९ के लिए १०००/- रुपये एंट्री फीस रखा गया है.
स्पर्धा में टॉप २ प्लेयर्स खेलेंगे राष्ट्रिय स्पर्धा में
स्पर्धा में जीतने वाले प्रतिभागियों में प्रत्येक कैटेगरी से २ बॉयज और २ गर्ल्स आगामी राष्ट्रिय स्पर्धा के लिए चयनित होंगे. अंडर ७ में विनर प्रतिभागी १५ से २० जुलाई के बीच उदयपुर राजस्थान में भाग लेंगे. अंडर १७ में विजेता खिलाड़ी १ से ९ जुलाई के बीच ओडिशा में होने वाले नेशनल स्पर्धा का हिस्सा होंगे. वही अंडर १९ के विनर १२ से २० जुलाई के बीच महाराष्ट्र में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
प्रतिभागी इनसे कर सकते है संपर्क
स्पर्धा में भाग लेने एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्रतिभागी राज्य सचिव हेमंत खूंटे एवं कोरबा जिला चेस संघ के सचिव आरएल विश्वकर्मा से मोबाइल नंबर 9827113093 जानकारी प्राप्त कर सकते है.