CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप १६ से 22 जून तक देवास में आयोजित, छत्तीसगढ़ के 95 खिलाड़ियों का दल लेगा भाग
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ, आईएफएमए भारत से भी मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के तत्वावधान में स्पोर्ट्स म्यू थाई एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 16 से 22 जून तक श्रीमन्त तुकोजी रॉव पवार इंडोर स्टेडियम देवास में किया जा रहा है।
उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के 80 खिलाड़ियों में 40 बालिका और ४० बालक, 09 टेक्निकल ऑफिसियल, 04 महिला मैनेजर और 02 राज्य संघ के प्रतिनिधि सहित 95 सदस्यीय दल जो की अब तक का सबसे बड़ा दल घोषित किया गया है।
रायपुर के 26 खिलाड़ियों में 12 खिलाड़ी श्री गुजराती स्कूल से
रायपुर जिले के 26 खिलाड़ियों में श्री गुजराती स्कूल के चयनित 12 खिलाड़ियों के नाम कु दिव्या रेड्डी, कु वैभवी दामा, आर शिवप्रसाद रेड्डी, चन्दन यादव और रजत राज ओझा (पांचों अंग्रेजी माध्यम) कु झरना यादव, कु पल्लवी साहू, जागेश्वर डड़सेना, यश राय, केशव कर्ष, वैभव साय, और कोच कु टिकेश्वरी साहू सातों हिन्दी माध्यम से है.
आज उपरोक्त बारह खिलाड़ी प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव श्री अशोक भाई पटेल और सहसचिव श्री विठ्ठल दास पटेल से सौजन्य भेँट कर छ ग म्यू थाई दल में अपने चयन होने की जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष नारायण भाई पटेल, सचिव तुलसीदास पटेल सहित समस्त पदाधिकारी की ओर से सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन हेतू बधाई दिए तथा सदैव की तरह प्रोत्साहन राशि भी देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हिन्दी माध्यम शाला के प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य डॉ शैलेश शर्मा, संस्था के रजिस्ट्रार श्री अशोक जाचक, प्रशासक श्री वी के मिश्रा उपस्थित थे।