CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK महासमुंद ट्रॉफी के ऑल इंडिया रेटिंग टूर्नामेंट का चौथा चक्र पूर्ण
वन विद्यालय महासमुंद में चल रही ऑल इंडिया फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का चौथा चक्र आज पूर्ण हुआ। अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्वीस लीग पद्धति से खेली जा रही इस स्पर्धा में 9 राज्यों से 245 खिलाड़ी खिताबी जीत के लिए दांव-पेंच में लगे हुए हैं।
पहले टेबल पर छत्तीसगढ़ के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी विनोद कुमार शर्मा (2173) 3 अंक तथा छत्तीसगढ़ की ही अंशुल मिश्रा (1382) 3 अंक के मध्य सिसिलियन डिफेन्स से बाजी की शुरुआत हुई। बाजी यद्यपि लंबी चली किंतु विनोद ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए बाजी आसानी से जीत लिए।
दूसरे टेबल पर बिहार के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कुमार गौरव (2045) 3 अंक तथा पश्चिम बंगाल के देबाप्रियो साहा (1345) 3 अंक के मध्य मॉडर्न वेरिएशन सिसिलियन में बाजी खेली गई। शुरुआत से ही कुमार गौरव ने अपने सभी मोहरों को सक्रिय करते हुए अपने विपक्षी पर दबाव बनाना चालू किया और क्वीन, बिशप,व रुक की मदद से एच फाइल के पान को बढ़ते हुए बाजी पर मजबूत पकड़ बना ली। जिसके चलते 30 वीं चाल के बाद साहा ने हार मानना उचित समझा ।
मध्यप्रदेश और झारखण्ड के विरुद्ध हुआ संघर्षपूर्ण मुकाबला
तीसरे टेबल पर मध्यप्रदेश के प्रतीक चंदवानी (1365) 3 अंक तथा झारखंड के रोहन विजय शांडिल्य(2014) 3 अंक के बीच इंग्लिश ओपनिंग से बाजी की शुरुआत हुई। दोनों के मध्य हुए संघर्षपर्ण मुकाबले में मिडिल गेम तक बाजी बराबरी पर चल रही थी लेकिन एंड गेम में शांडिल्य ने दो प्यादों की बढ़त लेकर बाजी 60 वीं चाल में जीत ली।
चौथे टेबल पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी शेख ईदु (2012) 3 अंक के साथ अपने ही प्रदेश के प्रभमन सिंह मल्होत्रा (13 26 ) 3 अंक के साथ मुकाबला काफी कठिन एवं संघर्षपूर्ण रहा। हालांकि दोनों के पास अंतखेल में समान मोहरे थे लेकिन प्रभमन समय के दबाव में था जिस कारण बाजी पर उनका नियंत्रण नही रहा और प्यादों को एक-एक कर पिटवाते चले गए । 4 घंटे के कश्मकश के बाद शेख ईदु ने बाजी अपने पक्ष में कर ली।
पांचवे टेबल पर बिहार के किशन कुमार (1747) 3 अंक के साथ छत्तीसगढ़ के आनंद राय (1277) 3 अंक के साथ बाजी की शुरुआत मॉडर्न वेरिएशन सिसिलियन से हुई। किशन ने सफेद मोहरे से काफी आक्रामक शैली में खेलते हुए काले मोहरे से खेल रहे आनंद राय को किलाबंदी करने का मौका ही नही दिया। नाईट क्वीन के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ किशन ने 34 वीं चाल में अपने अपोनेंट को हार मानने के लिए विवश कर दिया।
प्रतियोगिता का टूर्नामेंट डायरेक्टर हेमन्त खुटे है तथा प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अलंकार भिवगड़े है। उल्लेखनीय है कि यह रेटिंग स्पर्धा कलेक्टर नीलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में हो रही है।